MP Board 10th, 12th Result 2022 Date Live Updates: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे जारी करेगा। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट की तारीख को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। इस रिजल्ट के साथ साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 2020 और 2021 में मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं। इस दौरान विद्यार्थियों के रिजल्ट पिछली कक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर तय किए गए। जिसमें दोनों ही परीक्षाओं में सभी विद्यार्थी पास हुए और परिणाम 100 फीसद रहा था।
माना जा रहा है कि इस बार बोर्ड का रिजल्ट बेहतर हो सकता है, क्योंकि परीक्षा में 40 फीसदी अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। इसके साथ 10वीं में इस बार परिणाम बेहतर होगा। 10वीं व 12वीं का रिजल्ट एक ही साथ जारी किया जाएगा।
MPBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम सबसे पहले जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें https://www.jagranjosh.com/results/mp-board-result-145456
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट विद्यार्थी मोबाइल ऐप पर भी देख सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड कीजिए। इसके बाद नो योअर रिजल्ट का चयन करके बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक की जानकारी देकर रिजल्ट देख सकेंगे।
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की 1 करोड़ 30 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 30 हजार शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया था।
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक चली थीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलीं। इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए।
- एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर जाएं।
- इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की लिंक ओपन करें।
- नई विंडो ओपन होने के बाद परीक्षार्थी अपना रोल नंबर सहित पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- सबमिट का बटन दबाने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।