MP Budget 2023: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सरकार ने मध्य प्रदेश की आर्थिक-सामाजिक और औद्योगिक विकास को नई दिशा दी है। गांव-गांव, खेत-खेत तक सिंचाई सुविधा पहुंचाईं तो रीवा-ग्वालियर में एयरपोर्ट से आम आदमी के हवाई यात्रा का सपना साकार होगा। अधोसंरचना विकास की परियोजनाओं को मिशन मोड में क्रियान्वित किया जा रहा है। अटल प्रगति पथ सहित पांच एक्सप्रेस हाइवे प्रदेश की तस्वीर बदलकर रख देंगे। प्रदेश को जी-20 समूह की बैठकों और प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आयोजनों से नई पहचान मिली है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह बात राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के प्रारंभ में अभिभाषण में कही। इसके साथ ही सत्र प्रारंभ हो गया, जो 27 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल ने कहा कि नर्मदा एक्सप्रेस वे और विंध्य एक्सप्रेस वे समृद्धि और विकास के महामार्ग साबित होंगे।
इंदौर-पीथमपुर इकोनामिक कारिडोर विकसित होगा, सुपर कारिडोर पर बनेगा स्टार्टअप पार्क
मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए 12 नए औद्योगिक क्षेत्र, दो आइटी पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। रतलाम, पीथमपुर और देवास में नए निवेश क्षेत्र अधिसूचित किए गए हैं। एक हजार 400 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर इंदौर-पीथमपुर इकोनामिक कारिडोर तथा मल्टी लाजिस्टिक पार्क विकसित किए जाएंगे। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे 29 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए 22 क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं। इंदौर के सुपर कारिडोर में 22 एकड़ भूमि पर 35 मंजिला स्टार्टअप पार्क निर्मित किया जाएगा।
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में पिछले एक साल में प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी, यह सरकार आज विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण में बताएगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि रोजगार के अवसर कितने बढ़े, रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कितनी है और औद्योगिक विकास की दर क्या रही। बुधवार को सदन में वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार की प्रमुख योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।