MP Cancelled Train List: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के चलते छह यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूरे होने के बाद ट्रेनों को परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ एवं गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द और मार्ग परवर्तित से चलाने का निर्णय लिया है। असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
- 26 फरवरी से 10 मार्च तक भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 28 फरवरी से 12 मार्च तक बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 28 फरवरी से 11 मार्च तक इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 27 फरवरी से 10 मार्च तक बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- तीन मार्च एवं 10 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- चार मार्च एवं 11 मार्च को अजमेर से रवाना होने वाली ट्रेन 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।