MP Crime News :भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। चूनाभट्टी पुलिस ने छिंदवाड़ा की शातिर महिला ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की है। आरोपित महिला ने अपने एक साथी की मदद से सागर के एक युवक को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर छह लाख लेकर हेराफेरी कर दी है। पुलिस महिला की तलाश में छिंदवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं।
थाना प्रभारी चूनाभट्टी पुलिस के अनुसार कमलेश रैकवार सागर शाहगढ़ का रहने वाला है। वर्तमान में निजी काम करता है। अप्रैल 2019 में छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में लिपिक पद पर पदस्थ शोभा खरे भोपाल पहुंची थी। वह एक माह में कोणार्क एवेंन्यू के एक होटल में रूकी थी। जहां पर कमलेश की मुलाकात अपने एक परिचित के माध्यम से से मुलाकात हुई थी। शोभा ने उनको रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ले लिए थे। बाद में महिला कमलेश को लेकर पश्चिम बंगाल भी गई थी। जहां कमलेश को एक युवक से मिलवाया था। उसने कमलेश को नियुक्ति पत्र दे दिया था और बाकी पैसे लिए थे। कुल मिलाकर शोभा और उसके साथ सुखदयाल उर्फ दीपक के साथ मिलकर करीब छह लाख लेकर फरार हो गए। कमलेश जब आमद देने के लिए रेलवे में पहुंचा तो उसे बताया गया कि उसका नियुक्ति पत्र फर्जी है। उसने शोभा खरे से बात की तो उसका फोन नहीं लगा तो वह महिला के पास किसी तरह पहुंच गया तो उसने उसे एक चेक दिया, वह भी बाउंस हो गया।
एसटीएफ और छिंदवाड़ा पुलिस को भी महिला की तलाश-
आरोपित शोभा खरे चार साल से छिंदवाड़ा अस्पताल से गायब है। नौकरी पर नहीं आ रही है। उसके खिलाफ छिंदवाड़ा के कोतवाली थाने और एसटीएफ में उसकी धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश में है, लेकिन वह पुलिस को मिल नहीं पा रही है। छिंदवाड़ा कोतवाली थाने के प्रभारी मनीष भदौरिया का कहना है कि उसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करेंगे।