नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गोविंदपुरा क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क में मामूली मजाक के चलते हुई कहासुनी में एक छात्र ने भेल के तीन वेतन भोगी कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बरखेड़ा पठानी निवासी श्याम मोरे, अजय भारद्वाज और राहुल पटैया गुरुवार दोपहर को वेतन मिलने के बाद काम से हाफ डे लेकर आंबेडकर पार्क में शराब पार्टी करने पहुंचे थे। शाम करीब चार बजे वे जैसे ही घर लौटने के लिए जाने लगे तो हंसी मजाक को लेकर पार्क में बैंच पर बैठे आइटीआइ छात्र फैजान बेग और उसकी प्रेमिका से उनका विवाद हो गया। इसी दौरान फैजान ने जेब से पाकेट चाकू निकालकर तीनों पर हमला कर दिया। हमले में श्याम को लीवर और किडनी में चोट लगी, जिससे शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल आरोपित की प्रेमिका की भूमिका की जांच भी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय श्याम मोरे बरखेड़ा पठानी में रहता है। वह भेल कारखाने में वेतनभोगी कर्मचारी है और खुद भी कर्मचारियों का ठेकेदार है। गुरुवार को वह अपने दोस्त राहुल और अजय के साथ पार्क में मौजूद था। उसका विवाद पिपलानी निवासी फैजान बेग और उसकी प्रेमिका से हुआ था। फैजान गोविंदपुरा आइटीआइ में द्वितीय वर्ष का छात्र है, जबकि युवती मूलत: छिंदवाड़ा की रहने वाली है, भोपाल में वह मौसी के घर रहते हुए इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। घटना के समय युवती कॉलेज की यूनिफार्म में थी, जिससे शंका है कि दोनों युवक-युवती कॉलेज बंक कर पार्क में बैठे थे।
घायल अजय ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे वे कारखाने से हाफ डे लेकर निकले थे और पार्टी करने पार्क में गए थे। शाम करीब चार बजे वे उठकर पार्क के गेट की तरफ जाते हुए आपस में मजाक कर रहे थे। तभी पार्क की बैंच पर बैठे एक युवक-युवती ने विवाद शुरू कर दिया। श्याम ने युवक को धक्का मारा तो युवती ने श्याम को चांटा मार दिया। इसके बाद झगड़ा बढ़ गया तभी युवक फैजान ने अपने आगे की जेब से खुलने वाला पाकेट चाकू निकाला और श्याम की पसलियों में घुसा दिया।
इस हमले से श्याम एक दम नीचे बैठा तो उसने कंधे पर दूसरा वार किया। तभी अजय बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसके कंधे पर भी तीन-चार वार किए। इसके बाद आरोपित भागने लगा तो तीसरे साथी राहुल ने उसका पीछा किया, लेकिन फैजान ने उस पर भी चाकू से हमला किया। करीब दस मिनट तक चले इस हंगामे को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। वहीं घायल अजय ने फैजान को पकड़ लिया और कुछ देर बाद पुलिस के पहुंचने पर उसे सौंप दिया।
अजय ने बताया कि घायल अवस्था में वह बाइक चलाकर दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचा और अस्पताल में भर्ती करवाया। गुरुवार रात को ही अजय और राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि पहले दिन घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही थी, लेकिन अगले दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार-शनिवार की रात करीब तीन बजे उसने दम तोड़ दिया।
युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही घटना में उपयोग किया गया पॉकेट चाकू को बरामद किया है। मामले में युवक की प्रेमिका की भूमिका की जांच भी जा रही है। युवक मुस्लिम समाज और युवती हिंदू समाज की थी, लेकिन पीड़ित पक्ष को न तो इसकी जानकारी थी और न ही उनका इसको लेकर कोई विवाद हुआ था।