MP Education News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। उच्च शिक्षा विभाग ने विवि और कालेजों की सभी परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने ओपन बुक पैटर्न पर अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। मई के दूसरे सप्ताह में यह परीक्षा ली जाएगी। इसमें दो लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। बीयू से संबद्ध 480 कॉलेजों के विद्यार्थियों की कॉपियां जमा करने के लिए आठ जिलों में 200 कॉलेजों को नोडल केंद्र बनाया गया है। नोडल प्रोफेसराें की टीम कॉलेजों से कॉपियों को लेकर विवि में जांचने के लिए भेजेंगे। इसके तहत बीयू ने यूजी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं कराने संबंधी व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं। बीयू आठ जिलों के 225 केंद्रों पर विद्यार्थियों की कापियां जमा कराएगा। प्रदेश के सभी विवि विद्यार्थियों ही परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न से लेंगे। परीक्षाओं के संबंध में बीयू ने अधिकारियों और प्राचार्यों की वेबीनार के माध्यम से बैठक ली। अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थी बीयू से संबद्धता प्राप्त किसी भी कालेज में अपनी कापियां जमा कर पाएंगे। नोडल कालेज प्रोफेसरों की टीम बनाकर उक्त कालेजों से कापियां अपने पास बुलाएगा। इसके बाद बीयू अपने गोपनीय वाहन से कॉपियों का मूल्यांकन कराने के लिए विवि लेकर आएगा।
600 केंद्र कम कर दिए
पिछले वर्ष भी बीयू ने ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा कराई थीं। इसमें बीयू ने 800 कालेजों व स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया था। विद्यार्थियों ने कई केंद्रों पर कापियां ही जमा नहीं की, जिसके कारण करीब 600 केंद्रों में कटौती कर दी है। अब सिर्फ 200 केंद्रों पर ही कापियां जमा होंगी।
तीन मई तक जमा होंगे एग्जाम फार्म
बीयू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा एवं पूरक परीक्षा के लिए आवेदन की संशोधित तारीख जारी की गई है। इसके अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी, होमसाइंस, बीए मैनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीकॉम आनर्स के विद्यार्थी तीन मई तक फार्म जमा कर सकते हैं। वहीं एक हजार विशेष विलंब शुल्क के साथ चार मई से परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पूर्व तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।