भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना काल के कारण दस माह बाद शुक्रवार से स्कूलों में घंटी की आवाज सुनाई देगी। प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में 10वीं व 12वीं की नियमित कक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो जाएंगी। इसे लेकर राजधानी के सरकारी व निजी स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकारी स्कूल सुबह 10:30 बजे से लगेंगे, वहीं निजी स्कूल सुबह 8.30 से नौ बजे तक खुलेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण दस माह बाद स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। राजधानी के अधिकतर मिशनरी स्कूल नहीं खुल रहे हैं और भेल शिक्षा मंडल के स्कूलों में भी नियमित कक्षाएं दो जनवरी 2021 से शुरू होंगी।
सभी सीबीएसई स्कूलों में अभी 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। इस कारण भी नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी। राजधानी के 34 सीबीएसई स्कूल खुलेंगे। सरकारी स्कूलों में गुरुवार को स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया। बच्चों की संख्या के हिसाब से कक्षाएं तैयार कर गईं। सुभाष उत्कृष्ट शासकीय उमावि में 150 अभिभावकों ने सहमति दी है। इतने विद्यार्थियों के लिए 20 कक्षाओं को तैयार किया गया है। साथ ही करीब 10 हैंडवॉश यूनिट भी तैयार किए गए हैं। सुबह 10.30 बजे से स्कूल शुरू होगा। महात्मा गांधी शासकीय उमावि में सुबह 11 बजे से अभिभावकों व विद्यार्थियों को बुलाया गया है। सभी स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।
ऑनलाइन भी लगेगी कक्षा
मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में भी नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं के लिए यू-ट्यूब पर ऑनलाइन लाइव इंटरेक्टिव कक्षाएं शुरू की गई हैं। इस कार्य के लिए 11वीं एवं 12वीं के सभी संकाय के शिक्षकों की एक टीम बनाई गई है, जो यू-ट्यूब के लाइव चैनल के माध्यम से कक्षाएं ले रहे हैं। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल ग्रुप के जरिए कक्षाओं की समय सारणी के अनुसार यू-ट्यूब की ऑनलाइन लिंक भेजी जाती है। इस लिंक के माध्यम से विद्यार्थी यू-ट्यूब पर लाइव कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई करते हैं। इस दौरान लाइव चैट के जरिए वे अपने सवाल भी शिक्षकों से पूछ लेते हैं। प्रतिदिन सभी संकाय की लाइव कक्षाओं का समय सुबह 9.40 से दोपहर 12.50 तक निर्धारित किया गया है।
इनका कहना है
-जवाहर व विक्रम स्कूल स्कूल खोलने के लिए अभिभावकों ने अभी सहमति नहीं दी है, लेकिन 10वीं व 12वीं की ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों कक्षाएं लगेंगी। दो जनवरी से दोनों स्कूल खुलेंगे।
आशुतोष चटर्जी, सचिव भेल शिक्षा मंडल
- अभिभावकों से सहमति नहीं मिलने के कारण नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी, लेकिन 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं।
वसुंधरा शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी सेंट जोसेफ
- एसोसिएशन से संबंद्ध 34 सीबीएसई स्कूल शुक्रवार से खुलेंगे। स्कूलों का समय 8.30 या 9 बजे से रहेगा। एक कक्षा में 20 से अधिक बच्चे नहीं बैठाएंगे।
विनीराज मोदी, उपाध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल्स