भोपाल (राज्य ब्यूरो)।नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार कराई जा रही मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, हटवाने और संशोधन के लिए अब आवदेन 11 सितंबर तक लिए जाएंगे। यह अवधि अभी 31 अगस्त निर्धारित थी। निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुरोध पर अवधि में वृद्धि कर दी है।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन चार अक्टूबर को ही होगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कई युवाओं ने अभी आवेदन नहीं किए हैं और विभिन्न जिलों से यह सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं कि पुनरीक्षण कार्य के लिए अवधि में वृद्धि की जाए ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से न रहे।
इसे देखते हुए आयोग से अवधि में वृद्धि का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर आवेदन करने की अवधि 11 सितंबर कर दी है। आवेदन प्राप्त होने के बाद इनका निराकरण 27 सितंबर तक किया जाएगा। चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से मतदाता सूची में गड़बड़ी और बूथ लेवल आफिसर द्वारा मतदाताओं का भौतिक सत्यापन न किए जाने को लेकर कई शिकायतें की गई हैं। इनकी जांच के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।