MP Govt Scheme: मध्य प्रदेश की विक्रमादित्य योजना से मिल रही छात्रों को मदद, ऐसे करें आवेदन
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीब सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना बनाई है। यह योजना मध्यप्रदेश के होनहार सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 11 Sep 2023 11:58:30 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Sep 2023 12:40:54 PM (IST)
मध्य प्रदेश की विक्रमादित्य योजना से मिल रही छात्रों को मदद।MP Govt Scheme भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीब सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना बनाई है। यह योजना मध्यप्रदेश के होनहार सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए है। वह सामान्य वर्ग के बच्चे जो 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों से पास हुए हों और आगे भी पढ़ना चाहते हैं, लेकिन गरीबी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे सामान्य वर्ग के बच्चों को विक्रमादित्य स्कॉलरशिप से 2500 हजार रुपए हर साल दिये जाते हैं।
विक्रमादित्य स्कॉलरशिप के लिए आवेदन सामान्य वर्ग के बच्चे कर सकते हैं। हर साल आवेदन करने के लिए एक तिथि तय की जाती है। उसी के अनुसार सामान्य वर्ग के छात्र आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। विक्रमादित्य स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य गरीबी से जूझ रहे सामान्य वर्ग के छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है, जिससे वह अपने सपनों को पढ़-लिखकर पूरा कर सकें।
सरकार यह योजना क्यों लेकर आई?
सामान्य वर्ग के बच्चे 12वीं की पढ़ाई गरीबी के कारण ना छोड़ दें, इसलिए सरकार विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023 लेकर आई है। सामान्य वर्ग के गरीब बच्चे 12वीं के बाद पढ़ाई जारी रख सकें, इसलिए उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के लिए वह ही सामान्य वर्ग का छात्र आवेदन कर सकता है, जो 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ है। इस योजना के लिए मध्यप्रदेश सरकार हर साल 2500 रुपए की स्कॉलरशिप देती है।
कौन विक्रमादित्य योजना का बन सकेगा पात्र
- आवेदन करने वाला सामान्य वर्ग का होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला मध्यप्रदेश का ही निवासी होना चाहिए
- आवेदन करने वाले के 12वीं में 60 प्रतिशत नंबर होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले के अभिभावक की सालाना आया स्नातक के लिए 54 हजार रुपए और उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए।
- आवेदन करने वाला छात्र शासकीय व सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय के स्नातक कक्षा में पढ़ने वाला होना चाहिए।
विक्रमादित्य स्कॉलरशिप के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- फोटोग्राफ
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- पिछली दी हुई परीक्षा की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- मूलनिवास प्रमाण पत्र
- विक्रमादित्य स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान समग्र आईडी, कॉलेज कोड, कॉर्स/ब्रांच कोड, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफसी कोड देना पड़ेगा।