MP Health News: प्रदेश में जनवरी से आयुष के 200 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू होंगे
मरीजों को बड़े आयुष अस्पतालों में रेफर करने पर जांच भी निश्शुल्क कराने की तैयारी! बड़े जिलों में तीन से पांच केंद्र खुलेंगे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 22 Dec 2022 09:25:35 AM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Dec 2022 09:25:35 AM (IST)

MP Health News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को उनके नजदीक इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में आयुष के 200 नए हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र (एचडब्ल्यूसी) अगले वर्ष जनवरी से शुरू किए जाएंगे। यहां पर यह बता दें कि अभी ऐसे 368 केंद्र प्रदेश में संचालित हो रहे हैं। सभी केंद्रों के लिए यह सुविधा भी शुरु करने की तैयारी है कि यहां के मरीजों को यदि दूसरे बड़े आयुष अस्पतालों में रेफर किया जाता है तो वहां पर उनकी सभी उपलब्ध जांचें निश्शुल्क की जा सकें। आयुष संचालनालय ने इस संबंध में केंद्रीय आयुष मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है, जिससे अतिरिक्त राशि की व्यवस्था इन जांचों के लिए की जा सके। अभी सरकारी आयुष महाविद्यालयों से संबद्ध अस्पतालों में रोगी को रेफर करने पर निश्शुल्क जांच होगी। इसके बाद जिला आयुर्वेद अस्पतालों में भी यह सुविधा शुरु की जाएगी।
बता दें कि आयुष के हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा के ) पदस्थ किए जाते हैं। एचडब्ल्यूसी शुरु करने का प्रमुख उद्देश्य गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ब्रेन स्ट्रोक, कैंसर आदि बीमारियों की समय रहते पहचान और उपचार है। आयुष संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि नए एचडब्ल्यूसी शुरु करने के लिए चिकित्सक से लेकर अन्य कर्मचारी और भवन आदि की व्यवस्था हो गई है। नए केंद्रों में से बड़े जिलों में तीन से पांच और छोटे जिलों में एक से तीन केंद्र होंगे। बता दें कि फिलहाल एलोपैथी के प्रदेश भर में 10 हजार से ज्यादा एचडब्ल्यूसी हैं।