MP Higher Education News: आरजीपीवी के नेशनल क्विज प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
MP Higher Education News: नेशनल लेवल क्विज ऑन नैनो टेक्नोलॉजी विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sat, 18 Sep 2021 04:08:34 PM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Sep 2021 04:08:34 PM (IST)

MP Higher Education News: भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )।राजीव गांधी प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय ( आरजीपीवी ) के स्कूल ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा नेशनल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज प्रतियोगिता नैनोटेक्नोलॉजी एवं विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें कुछ 68 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें प्रतिष्ठित कॉलेजो एवं शोध संस्थानों से शिक्षक एवं शोधकर्ताओं के साथ-साथ छात्र- छात्राओं द्वारा पंजीयन कराए गए थे। जिसमें से इस प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए एवं 50 फीसद प्रतिभागियों द्वारा सफलता प्राप्त की, जिसको पूर्ण करने पर आनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसमें विद्यार्थियों को 100 अंक के 50 प्रश्न दिए गए थे, जिसे 45 मिनट में सॉल्व करना था। सभी प्रश्न तकनीकी विषय पर आधारित थे।इस क्विज का परिणाम के साथ विजेता प्रतियोगियों को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्म्मानित किया जाएगा इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इस क्विज का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा स्वरूप खरे के मार्गदर्शन में किया गया एवं प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. गगन कांत त्रिपाठी, प्रोफेसर प्रियवंद बुंदेला एवं प्रदीप खिरिया सह कोर्डिनेटर है। कार्यक्रम की रूप रेखा डॉ. नम्रता यदुवंशी द्वारा रखी गई है। नैनोटेक्नोलॉजी विभाग इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच एवं बेसिक विज्ञान के सभी विषयों को शामिल करता है और ये वर्तमान में सबसे अधिक शोध किया जाने वाले विषयों में से एक है। इसमें सभी लोगों के भाग लेने से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे और समाज मे इस विषय के प्रति जागरूकता आएगी। ऐसी योजना के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।