Barkatullah University Bhopal:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आरजी राव ने किया। विवि के बेतवा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस बैठक में प्रवेश समिति द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में संचालित विभिन्न् पाठ्यक्रमों के प्रवेश के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा यह बताया गया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कुछ नए पाठ्यक्रम बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स के अलावा एमए इतिहास, एमए राजनीतिक शास्त्र, एमएससी एग्रीकल्चर प्रारंभ किए जाने की योजना है। कुलपति प्रो राव द्वारा इस संदर्भ में यह बताया गया कि इस संदर्भ में विभिन्न विभाग अध्यक्षों को इसके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं और प्रवेश की प्रक्रिया अति शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
विश्वविद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आवश्यक दिशा-निर्देश के अंतर्गत शीघ्र ही प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के विभिन्न् पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। बता दें, कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' अभियान के तहत प्रदेश के 107 सरकारी कॉलेजों में अगले सत्र से 177 डिप्लोमा और 282 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को प्रारंभ किया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा को और अधिक रोजगारोन्मुखी बनाया जाएगा।
इन विषयों में प्रारंभ होंगे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम
इस सूची में 15 सर्टिफिकेट और 15 डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जो पहली बार प्रारंभ किए जा रहे हैं। हर्बल एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रोडक्ट्स, कल्टीवेशन प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग ऑफ मेडिसिनल प्लांट, जीएसटी एंड इनकम टैक्स, लैबोरेट्री मैनेजमेंट, वर्मी कंपोस्टिंग एंड हॉर्टिकल्चर, योग ट्रेनिंग, न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर, सिक्योरिटी सर्विस, जियो इनफॉर्मेटिक्स, टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी, एनवायरमेंट एसेसमेंट, एनजीओ मैनेजमेंट, वैदिक मैथमेटिक्स, इंडस्ट्रियल सेफ्टी रूल्स, एंब्रॉयडरी एंड टेलरिंग विषयों में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे। इसके अलावा अतिरिक्त डिजास्टर मैनेजमेंट, साइक्रोमेट्रिक टेस्टिंग इन काउंसलिंग एंड क्लिनिकल साइकोलॉजी, ह्यूमन राइट्स एंड कॉन्स्टिट्यूशन, आर्कियोलॉजिकल साइंस, डिजाइनर फ्लावर पॉट मेकिंग एंड वुड कार्विंग गाइडेंस एंड काउंसलिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी स्किल्स, नर्सरी एंड फ्लोरीकल्चर, क्रिएटिव स्किल्स, इंडस्ट्रियल वर्क एंड मैनेजमेंट सिस्टम, हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, मीडिया एस्थेटिक्स, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग विषयों में डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे।