MP Higher Education News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (एक्सीलेंस कॉलेज) ने सत्र 2021-22 में यूजी व पीजी में प्रवेश के लिए समय-सारिणी जारी कर दी है। इस बार एक अगस्त से पंजीयन शुरू होंगे, जो सितंबर तक चलेंगी। स्नातक कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में एक से 20 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन होंगे। इस दौरान पहले चरण की काउंसिलिंग में खाली रह गई सीटों पर दूसरे चरण में एक से सात सितंबर तक प्रवेश होंगे। वहीं तीसरे चरण में एनआरटाई सीटे के विरूद्ध पेमेंट सीट पर प्रवेश मिल सकेगा। वहीं पीजी पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया के चरण में काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। एक अगस्त से 25 अगस्त तक पंजीयन होंगे। इस संबंध में दिशा-निर्देश संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल के कारण इस बार प्रवेश प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन होगी। इस बार पंजीयन, नामांकन से लेकर दस्तावेज सत्यापन भी ऑनलाइन होगा।
यूजी के लिए ये महत्वपूर्ण तारीख
एक से 20 अगस्त - ऑनलाइन पंजीयन
26 अगस्त - ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।
26 से 30 अगस्त- एडमिशन पोर्टल पद दस्तावेज अपलोड होंगे।
31 अगस्त से 5 सितंबर- दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
दो से पांच सितंबर- चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होगी।
दो से छह सितंबर- ऑनलाइन फीस का भुगतान।
पीजी के लिए
एक से 25 अगस्त-ऑनलाइन पंजीयन
27 अगस्त- ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।
27 अगस्त से तीन सितंबर- पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड होंगे।
चार से सात सितंबर- दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
चार से दस सितंबर- ऑनलाइन फीस का भुगतान