MP Higher Education News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किया 79 विषयों का पाठ्यक्रम
प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं स्वशासी महाविद्यालयों में लागू होगा एकीकृत पाठ्यक्रम। स्नातक प्रथम वर्ष के लिए तैयार किया नया पाठ्यक्रम।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Mon, 13 Sep 2021 10:00:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Sep 2021 10:00:00 AM (IST)

MP Higher Education News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम वर्ष में 79 विषयों के पाठ्यक्रम को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विभाग ने इन पाठ्यक्रमों को कोरोना काल में 350 से अधिक आनलाइन बैठक आयोजित की तैयार किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं स्वशासी महाविद्यालय में एकीकृत पाठ्यक्रम लागू होगा। इसके तहत 79 विषयों के पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 के तहत 79 विषयों के लिए केंद्रीय अध्ययन मंडलों का गठन किया गया। केंद्रीय अध्ययन मंडल द्वारा स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम निर्धारण संबंधी कार्रवाई की गई है। विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के महाविद्यालयों में 79 विषयों के अतिरिक्त संचालित अन्य विषयों के पाठ्यक्रम का निर्माण उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय स्तर पर गठित अध्ययन मंडल द्वारा किया जा रहा है। केंद्रीय अध्ययन मंडल द्वारा तैयार एकीकृत पाठ्यक्रम प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं स्वशासी महाविद्यालय में समान रूप से लागू होगा। सभी विश्वविद्यालयों एवं स्वशासी महाविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एकीकृत पाठ्यक्रम को स्वीकार करते हुए संबंधित विश्वविद्यालय एवं स्वशासी महाविद्यालय में गठित अध्ययन मंडल के माध्यम से स्थानीय आवश्यकताओं और विशेषज्ञता के आधार पर पाठ्यक्रम में 20 फीसद वृद्धि कर सकते हैं।
ई-कटेंट भी तैयार किया जाएगा
विभाग के पोर्टल पर इन 79 विषयों के पाठ्यक्रम के ई-कटेंट तैयार किए जाएंगे। वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे। साथ ही इन पाठ्यक्रमों पर पुस्तकें मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा तैयार की जा रही हैं।