Ladli Behna Yojana में नहीं मिलेंगे 3000 रुपए, सरकार बोली- नहीं है ऐसा कोई प्रस्ताव
प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से चलाई जा रही मुख्यमंत्री Ladli Behna Yojana में प्रतिमाह दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जून 2025 में इंदौर में कोई घोषणा भी नहीं की गई।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 09:54:27 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 09:54:27 PM (IST)
Ladli Behna Yojana में नहीं मिलेंगे 3000 रुपएराज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से चलाई जा रही मुख्यमंत्री Ladli Behna Yojana में प्रतिमाह दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जून 2025 में इंदौर में कोई घोषणा भी नहीं की गई। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने सरकार की ओर से विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने किया था सवाल
जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना में हितग्राहियों को प्रतिमाह दी जाने वाली 1,250 रुपये की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की घोषणा और नए पंजीयन को लेकर प्रश्न किया था। इसके लिखित उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 10 जून 2023 को रीवा में योजना में राशि तीन हजार रुपये करने की घोषणा की गई थी।
नए पंजीयन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं
जून 2025 में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई। नए पंजीयन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसलिए पंजीयन भी नहीं किया जा रहा है। जिनके नाम काटे जा रहे हैं, उन्हें सूचना भी दी जा रही है। योजना राशि तीन हजार रुपये प्रतिमाह करने का अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इस पर कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि हमारे आरोप प्रमाणित हो रहे हैं कि भाजपा सरकार वादाखिलाफी कर रही है।