MP Lok Sabha Election 2024 डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में शामिल नौ सीटों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। विदिशा, राजगढ़, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल और बैतूल सीट के लिए 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 22 अप्रैल तक नाम वाप लिए जा सकेंगे। बैतूल सीट के लिए केवल बसपा के प्रत्याशी ही नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे क्योंकि यहां से पार्टी के प्रत्याशी का निधन हो गया था, जिसके कारण 26 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान निरस्त कर तीसरे चरण में शामिल किए गया है। यहां मतदान बाकी आठ सीटों के साथ सात मई को होगा।
गौरतलब है कि बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का बीते दिनों हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसके बाद यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया। बुधवार को आयोग ने नया चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है। 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र जमा होगा। इसमें केवल बसपा को ही मौका मिलेगा। मतगणना प्रदेश की सभी सीटों की एक साथ चार जून को होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में प्रविधान है कि मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी का यदि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने और मतदान से पूर्व निधन हो जाता है तो मतदान की प्रक्रिया स्थगित कर दी जाती है।
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, बैतूल और होशंगाबाद में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा।