संजय राठौर, नईदुनिया, भोपाल। निजी मोबाइल कंपनियों के रिचार्ज प्लान रेट में हुई वृद्धि से लोग अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर आकर्षित होने लगे हैं। मप्र में प्रतिदिन सात से 10 हजार ग्राहक बीएसएनएल से जुड़ रहे हैं। इसमें से करीब 3000 ग्राहक निजी मोबाइल कंपनियों को छोड़कर अपना फोन नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं। वहीं, बाकी लोग नई सिम भी ले रहे हैं।
बीएसएनएल मप्र दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि प्रदेश में डेढ़ हजार नए 4जी के टॉवर जल्द लगेंगे और अब पंचायतों को भी हाईस्पीड नेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में से अब तक 18 हजार को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है। बाकी पंचायतों में कार्य चल रहा है।
बता दें कि बीएसएनएल 4जी नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। अभी प्रदेश में 4500 टॉवर हैं, लेकिन अब बीएसएनएल 1500 और नए टॉवर लगाने की तैयारी में जुट गया है। टॉवर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है। इसके अलावा 2जी और 3जी वाले टॉवरों को भी 4जी तकनीक में अपग्रेड किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी पकड़ बनाने में अब बीएसएनएल जी-जान से जुट गया है। प्रदेश के गांव-गांव में पहुंचने के लिए बीएसएनएल अब बेहतर नेटवर्क पर काम कर रहा है। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक बीएसएनएल के नेटवर्क से परेशान थे, जिसके चलते ग्राहकों को निजी मोबाइल कंपनियों का सहारा लेना पड़ा था।
हमारी पहली प्राथमिकता ग्राहकों को जोड़ना है। इसके लिए हम अपने नेटवर्क कवरेज को सुधार रहे हैं। इसके लिए टीसीएस (टाटा) कंपनी को काम सौंपा है। जल्द ही ग्राहकों को बीएसएनएल की अच्छी सेवा प्राप्त होगी। - सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल, मप्र दूर संचार परिमंडल