Holi Special Train: होली पर भोपाल, जबलपुर और रीवा से चलेगी 4 स्पेशल ट्रेनें, दानापुर के लिए 2, यहां देखें समय सारणी
Holi Special Train होली पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने भोपाल, जबलपुर, रीवा से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 16 Mar 2024 07:02:27 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Mar 2024 07:07:00 PM (IST)
होली पर भोपाल, जबलपुर और रीवा से चलेगी 4 स्पेशल ट्रेनेंHighLights
- होली पर भोपाल, जबलपुर और रीवा से चलेगी 4 स्पेशल ट्रेनें
- दानापुर के लिए जबलपुर और भोपाल से 2 ट्रेनें
- रीवा-भोपाल के यात्रियों का भी खास ख्याल
भोपाल। होली के लिए रेलवे 4 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। त्योहार पर बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए समस्या न हो जिसके लिए राजधानी भोपाल , जबलपुर और रीवा से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दानापुर के लिए भी दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
रीवा-भोपाल
भोपाल से रीवा तक सफर करने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है ऐसे में रीवा रेवांचल एक्सप्रेस की वेटिंग कम करने के लिए भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
1. 02185-02186 रीवा-रानी कमलापति-रीवा
- 02185 रीवा-रानी कमलापति-साप्ताहिक सुफर फास्ट स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से दोपहर 12: 30 बजे चलकर रात 09:15 पर रानी कमलापति पहुंचेगी।
- 02186- 23 मार्च को रानी कमलापति से रात 10:15 पर चलकर सुबह 07:20 पर रीवा पहुंचेगी।
2. 01704-01703 रीवा-रानी कमलापत के बीच दो-दो ट्रिप चलेगी।
- 01704 - 30 और 31 मार्च को रीवा से शाम 06:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह रात 04:40 पर रानी कमलापति पहुंचेगी
- 01703- 31 मार्च और 01 अप्रैल को रानी कमलापति से सुबह 06:25 पर चलकर शाम 05:00 पर रीवा पहुंचेगी।
3. 01663-01662 रानी कमलापति-दानापुर 3-3 ट्रिप चलेगी। जिसमें 01663- 18, 23 और 27 मार्च को भोपाल के रानी कमलापति से दोपहर 2:20 पर रवाना होगी।
4. 01705-01906 जबलपुर-दानापुर 2-2 ट्रिप चलेगी। 01906 - 19 और 26 मार्च को जबलपुर से शाम 07:45 पर रवाना होगी