नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : माता-पिता ने नया मोबाइल फोन दिलाने से मना किया तो गुस्साए छात्र ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। वह एक दिन पहले श्यामला हिल्स स्थित अपने घर से भाग गया था। रविवार शाम को उसका शव खटलापुर घाट के पास तालाब में दिखाई दिया। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एसआइ राजकुमार गौतम के अनुसार 19 वर्षीय विशेष प्रजापति कृष्णा नगर, श्यामला हिल्स में रहता था। उसने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की थी और कॉलेज में प्रवेश लिया था। मृतक के मामा महेंद्र ने बताया कि 12वीं के बाद से ही वह मोबाइल दिलवाने की जिद कर रहा था। बीती 31 मई को भी उसने माता पिता से नया मोबाइल फोन दिलाने की जिद की, घरवालों ने जब उसे मोबाइल दिलाने से मना कर दिया तो वह नाराज होकर घर से गायब हो गया था।
बाद में परिजनों ने श्यमलाहिल्स थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच रविवार शाम करीब छह बजे उसका शव खटलापुरा स्थित छोटे तालाब में मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर सोमवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता प्राइवेट काम करते हैं, बेटे के इस कदम से परिवार बेहद दुखी है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इधर नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पाडली गांव में नौवीं की छात्रा 16 वर्षीय सोनाली गुर्जर की जहर खाने से मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक लखनलाल अहिरवार के अनुसार रविवार शाम को किशोरी ने घर में रखा जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उपचार के लिए उसे हमीदिया अस्पताल लेकर जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। स्वजनों ने अब तक खुदकुशी की बात नहीं की है। भूलवश जहर खाना बताया गया है।