राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि उनके मोबाइल फोन में पेगासस साफ्टवेयर के माध्यम से स्पाईवेयर छोड़ा गया है। इसके माध्यम से उनके मोबाइल को हैक करने की जानकारी मिली है। इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर भी आरोप लगाए गए।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के मोबाइल फोन को हैक करने के बाद से उनके मोबाइल में मौजूद फोटो, दस्तावेज, परिपत्र लीक हो जाने की आशंका है। पेगासस स्पाईवेयर के माध्यम से जासूसी का पता उनको एप्पल कंपनी की ओर से आए एक नोटिफिकेशन मेल से लगा। इसमें कहा गया है कि उनके फोन की जासूसी की जा रही है।
नायक ने आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसके पीछे भाजपा हो सकती है ताकि यह जान सकें कि कांग्रेस भविष्य में किस प्रकार की रणनीति तैयार कर रही है। पार्टी के पदाधिकारियों ने साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र देकर जांच कराने और कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारी ने जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गिरते ग्राफ को बचाने का प्रयास है यह आरोप - भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का मोबाइल फोन हैक करके उसकी जासूसी करने की शिकायत और भाजपा का हाथ होने के कांग्रेस के आरोप को हास्यास्पद बताया। सलूजा ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा- जिनके अध्यक्षीय कार्यकाल में पांच लाख से अधिक कार्यकर्ता, तीन विधायकों और 22 हजार से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी हो, लोकसभा चुनाव में खाता न खुला हो, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव हार गए हों, अपने गृह नगर इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं रोक पाए हों, उनका मोबाइल कोई क्यों हैक करेगा।
सलूजा ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि जीतू पटवारी के गिरते ग्राफ को बचाने और उन पर हो रहे हमलों से ध्यान भटकाने का यह उपाय सोचा गया है। उनके मोबाइल में ऐसी कौन सी गोपनीय फाइलें, अकाउंट और परिपत्र हैं, जिनके बाहर आने का डर कांग्रेस को लग रहा है।
शिकायत की जांच शुरू
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था जयदीप प्रसाद ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल हैक होने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें उन्होंने बताया है कि एप्पल कंपनी से उन्हें ईमेल प्राप्त हुआ है कि उनके मोबाइल पर टारगेटेड स्पायवेयर अटैक किया गया है। शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।