
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में ज्ञान-विज्ञान भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना (पीएम- उषा) का डिजिटल लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा पीएम उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-UShA) अंतर्गत विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु परियोजनाओं (MERU & GSU) के डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम में राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के… pic.twitter.com/JHVD2Hm3wf
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 20, 2024
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी इसमें शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और उन्होंने आनलाइन मोड में पीएम उषा योजना के तहत 78 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री-उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-UShA) अंतर्गत विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु परियोजनाओं (MERU & GSU) का डिजिटल लॉन्चhttps://t.co/3lqbjyV8RY
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 20, 2024
गौरतलब है कि पीएम उषा योजना के तहत दो घटकों में प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों को 400 करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को इसके तहत 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। इसके अतिरिक्त विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर को भी 100-100 करोड़ रुपये अनुदान राशि मिलेगी। वहीं प्रदेश के 05 विश्वविद्यालयों देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती विवि, अवधेश प्रताप सिंह विवि, एसएन शुक्ल विवि एवं महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विवि को 20-20 करोड़ रुपये ग्रांट दिया जाएगा।