MP News: पूर्व मंत्री दीपक जोशी बोले, माफी मांगकर नहीं जाऊंगा भाजपा में
दीपक जोशी बोले कि भाजपा संगठन की ओर आया था बुलावा, लेकिन बाद में दो अलग-अलग नेताओं से माफी मांगने के लिए कहा गया, जो मुझे स्वीकार्य नहीं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 11 Apr 2024 08:59:20 AM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Apr 2024 08:59:20 AM (IST)
फाइल फोटो।HighLights
- दीपक जोशी बोले कि मैं पार्टी से माफी मांग सकता हूं, किसी व्यक्ति से नहीं।
- उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की ओर से ही उन्हें पार्टी में वापस लेने की कोशिश हुई थी।
नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। मप्र में पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भाजपा में वापसी करने के सवाल पर कहा कि मैं किसी से माफी मांगकर बीजेपी में नहीं आऊंगा। पार्टी से माफी मांग सकता हूं, पर किसी व्यक्ति से नहीं। भाजपा की तरफ से मुझे फिर पार्टी में लेने की कोशिश हुई, न कि मेरी ओर से। अब मैंने ठोस निर्णय ले लिया है कि कांग्रेस के साथ ही रहूंगा। कांग्रेस प्रत्याशियों की पक्ष में सभाएं भी कर रहा हूं।
इसलिए बिगड़ी बात
मीडिया से बातचीत में दीपक जोशी ने कहा कि पिछले माह पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के साथ मुझे भी भाजपा की सदस्यता लेने के लिए संगठन की तरफ से बुलाया गया था। उसी दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और डा. नरोत्तम मिश्रा ने अलग-अलग फोन करके दो नेताओं से माफी मांगने के लिए कहा था, जो मुझे स्वीकार नहीं था। यही कारण है कि मैं भाजपा में नहीं गया। उन्होंने कहा कि मेरी गलती क्या है, जो मुझे किसी से माफी मांगनी पड़े।
कांग्रेस के टिकट पर खातेगांव से लड़ा था चुनाव
उल्लेखनीय है कि जोशी ने कांग्रेस में जाने के बाद कहा था कि पार्टी में उनकी उपेक्षा हो रही है। उनके छोटे-छोटे काम भी नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें खातेगांव से विधानसभा को चुनाव भी लड़ाया था, पर वह हार गए थे।