भोपाल। (नवदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई विकास संस्थान इंदौर ने शनिवार को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मप्र एवं दलित इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश (डिक्की) के संयुक्त तत्वाधान में ‘मेडिकल ऑक्सीजन में स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता’ विषय पर एमएसएमई एवं युवा उद्यमियों में जागृति हेतु एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कम लागत में स्थानीय स्तर पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने के विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए इस संबंध में सरकार की विशेष प्रोत्साहन योजना एवं विकास आयुक्त (एमएसएमई) कार्यालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था। करीब 110 से अधिक रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को संस्थान के ज्वाइंट डायरेक्टर डीसी साहू ने संबोधित किया एवं योजनाओं की जानकारी दी। विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजय पाठक एवं उनकी सहयोगी सहायक निदेशक तृप्ति पाटिल ने प्रतिभागियों को मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में सरकार की विशेष प्रोत्साहन योजना की जानकारी प्रदान की। कहा कि मप्र संभवत: देश का पहला ऐसा राज्य है जहां मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर लागत का 50 प्रतिशत तक कैपिटल सबसिडी दी जा रही है। तकनीकी विशेषज्ञ शैलेंद्र सिंह ने छोटे स्तर के ऑक्सीजन प्लांट, तहसील या कस्बा स्तर पर स्थापित करने पर जोर दिया एवं 35-40 लाख की कम लागत में भी चालू होने वाले प्लांट के तकनीकी पहलू पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऑक्सीजन के लोगिस्टिक और प्लांट के मेंटेनेंस से जुड़े पहलुओं की भी विवेचना की। डिक्की मप्र के मेंटर मनोज आर्य ने शासन के प्रति मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के लिए सबसिडी योजना चालू करने पर आभार प्रकट किया एवं प्रतिभागियों को विभिन्न उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आपदा को अवसर में बदलकर युवा उद्यमी अपना उद्यम लगाकर प्रदेश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। वेबिनार के समन्वय अधिकारी गौरव गोयल ने भी कई जानकारियां दी। मॉडरेटर इंक्लूसिव ग्रोथ फाउंडेशन के प्रकल्प जैन ने इस महामारी के समय स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए युवा उद्यमियों को आगे आने का आह्वान किया। साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान दिया। वेबिनार में प्रदेश के 35 से भी अधिक जिलों एवं देश के अन्य शहरों हरिद्वार, दिल्ली, चैन्नई, पुणे, नाशिक एवं रायपुर से विभिन्न एमएसएमई इकाइयों के प्रतिनिधि, युवा उद्यमियों, विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया। वेबिनार को आयोजन में डिक्की की तरफ से डॉ. अनिल सिरवैया आदि का सहयोग रहा।