MP News: दोस्त की पत्नी को प्यार में फंसाया, तलाक करवाकर सात साल किया शोषण, अब शादी से इनकार
गौतम नगर में एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर उनका तलाक करवाया और महिला को दूसरी शादी का झांसा देकर सात साल तक दैहिक शोषण किया। वहीं, जब लंबे इंतजार के बाद महिला ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने साफ इनकार कर दिया।
Publish Date: Sun, 29 Jun 2025 08:38:10 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Jun 2025 08:38:10 PM (IST)
दोस्त की पत्नी को प्यार में फंसाया, सात साल शोषण करके शादी से इनकारनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। गौतम नगर में एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर उनका तलाक करवाया और महिला को दूसरी शादी का झांसा देकर सात साल तक दैहिक शोषण किया। वहीं, जब लंबे इंतजार के बाद महिला ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने साफ इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर गौतम नगर थाने में जीरो की कायमी दर्ज की गई, केस जहांगीराबाद थाने में ट्रांसफर किया गया है।
पीड़िता शरीफ के साथ लिव-इन में रहने लगी
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय पीड़िता गौतमनगर क्षेत्र में रहती है। उसकी शादी जहांगीराबाद क्षेत्र के युवक से हुई थी। ससुराल में महिला की दोस्ती उसके पति के दोस्त शरीफ कुरैशी से हुई थी। दोनों के बीच कुछ समय में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। वहीं जब यह बात ससुराल में पता चली तो पति से उसका विवाद हुआ और सात साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया था। तलाक के बाद पीड़िता शरीफ कुरैशी के साथ लिव-इन में रहने लगी और एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी।
शरीफ पहले से शादीशुदा
शरीफ पहले से शादीशुदा है, उसने पीड़िता से दूसरी शादी करने का वादा किया था। लेकिन लिव-इन में लंबा समय गुजरने के बाद जब शरीफ ने शादी में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो पीड़िता ने उसपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपित ने शादी से साफ-साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने गौतमनगर थाने में इसकी शिकायत की थी, पुलिस ने वहां जीरो पर कायमी की। वहीं घटनास्थल जहंगीराबाद क्षेत्र में होने के कारण केस ट्रांसफर कर दिया गया।