भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षित युवा संघ के बैनर तले किए जा रहे भर्ती सत्ताग्रह पैदल यात्रा भोपाल में प्रदेश के सभी जिलों से पहुंचे उच्च शिक्षित युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई दिनों से हजारों की संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने इंदौर में भर्ती सत्याग्रह किया। रविवार को पैदल यात्रा करते हुए हजारों की संख्या में सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग को लेकर भर्ती सत्याग्रह यात्रा लेकर भोपाल पहुंचे। इंदौर से पैदल यात्रा करते हुए बैरागढ़ पहुंचने पर उन्हें पुलिस ने रोका। पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें अलग-अलग क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद फिर से बेरोजगार युवा सूरजनगर क्षेत्र में पहुंचे और आंदोलन करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उन्हें घसीटते हुए वाहन में बैठाने लगे। काफी विरोध के बाद उन्हें छोड़ा गया। राजधानी में युवाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवाओं की मांग है कि 2017 के बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती नहीं किया गया है, जबकि विभाग के पास लगभग 5500 पद रिक्त हैं। वहीं दूसरे राज्यों में सहायक प्रोफसरों की भर्तियां हो रही हैं। पिछले कई वर्षों से प्रदेश के सरकारी कालेजों में स्थायी सहायक प्राध्यापकों की भर्तियां नहीं हुई है, जबकि प्रदेश में हजारों नेट/सेट एवं पीएचडीधारी शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। कई दिनों से उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव स्थायी सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विज्ञप्ति जारी ना होने से युवा आक्रोशित है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से डा. अनुराग बागेश्वर, रंजीत गौर, डा. देवेंद्र बघेल, श्याम बिहारी, निर्भय सिंह घनश्याम गोरवाड़े सहित अन्य उपस्थित थे। उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सरकार से मांग की है कि बेरोजगार चयनित शिक्षकों की मांगों का निराकरण तत्काल किया जाए। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन जिस तरह से बेरोजगार युवाओं को राेका गया वह न्यायोचित नहीं है।
बेरोजगार युवाओं की मांगों का युवा कांग्रेस ने किया समर्थन
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन का समर्थन किया। प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश का बेरोजगार युवा हताश होकर शांतिपूर्ण तरीके से भर्ती सत्याग्रह करने पहुंचे हजारों शिक्षित बेरोजगार युवाओं शिवराज सरकार ने पुलिस प्रशासन से युवाओं को गिरफ्तार करवा दिया, लेकिन ये आवाज दबने वाली नहीं हैं।
युवा कांग्रेस ने प्रशासन से मांग कि है हजारों की संख्या में कोने कोने से आए शिक्षित बेरोजगार युवाओं की खाने-पीने की व्यवस्था की जाए। भर्ती सत्याग्रह में कई छात्राएं भी शामिल हैं। अगर शिवराज सरकार में थोड़ी भी इंसानियत और साहस बाकी है तो तत्काल चिनार पार्क पहुंच कर भर्ती सत्याग्रह कर रहे हजारों शिक्षित युवाओं की समस्याओं का निदान करें।