MP News: समग्र आइडी का आधार के साथ ई-केवायसी के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान, 15 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य
नागरिकों के लिए समग्र आइडी का आधार से ई-केवायसी का कार्य एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेंटर के कियोस्क तथा लोक सेवा केंद्रों के माध्यमों से किया जा रहा है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 05 Mar 2024 02:54:01 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Mar 2024 02:54:01 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि )। जिले में समग्र पोर्टल में नागरिकों के 'समग्र आइडी का आधार से शत प्रतिशत ई-केवायसी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शासन ने इसे 15 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही इसी अवधि में भू-स्वामी द्वारा आधार सत्यापित समग्र को राजस्व भू-अभिलेख (खसरे) से लिंकिंग का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाना है। नागरिकों के लिए समग्र आइडी का आधार से ई-केवायसी का कार्य एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेंटर के कियोस्क तथा लोक सेवा केंद्रों के माध्यमों से किया जा रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी।
पोर्टल एवं मोबाइल एप पर भी किया जा सकता है कार्य
उन्होंने बताया कि यह कार्य सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में नागरिकों की जानकारी का सत्यापन उनके आधार, आईडी विवरण के अनुसार किया जाता है। समग्र पोर्टल पर समग्र आइडी एवं आधार की जानकारी का शत-प्रतिशत मिलान होने पर ई-केवायसी की प्रक्रिया स्वत: पूर्ण हो जाती है। यदि समग्र एवं आधार की जानकारी में अंतर है तो यह प्रक्रिया ग्राम पंचायत, वार्ड प्रभारी द्वारा सत्यापन के बाद पूरी की जाती है। आधार में त्रुटि होने पर ई-केवायसी कराने से पहले आधार सुधरवाना चाहिए।
नागरिकों के लिये ई-केवायसी प्रक्रिया निश्शुल्क
नागरिकों के लिये ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्णत: निश्शुल्क है। कियोस्क एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजेक्शन के लिए एमपीएसईडीसी द्वारा 18 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन दिया जाएगा। ई-केवायसी के लिए जिलेवार, स्थानीय निकायवार, वार्डवार एवं ग्राम पंचायतवार समग्र धारकों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। समग्र पोर्टल पर एक अलग माड्यूल के माध्यम से केवल ई-केवायसी सत्यापित समग्र आइडी को भूमि से जोड़ने के लिये अनुरोध दर्ज कराया जा सकेगा। यह प्रक्रिया समग्र पोर्टल पर मेन्यू 'समग्र से भूमि लिंक करें' पर जाकर की जा सकेगी।
बायोमेट्रिक द्वारा करने पर लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होगी
एक या एक से अधिक भू-स्वामी की आईडी का चयन करने के बाद आवेदक को आधार-आधारित सत्यापन ओटीपी अथवा बायोमेट्रिक द्वारा करने पर लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होगी। भू-स्वामियों एवं खसरों संबंधित सूची राजस्व विभाग द्वारा जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। सभी भू-स्वामियों का भू-अभिलेख ई-केवायसी सत्यापित समग्र से लिंक कराना सुनिश्चित किया जाए। मैदानी अमले द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवायसी अभियान के लिये संबंधित एजेंसियों एमपी आनलाइन एवं सीएससी कियोस्क को विशेष अभियान,कैम्पेन,कैंप के लिये आवश्यक सहयोग,समन्वय प्रदान किया जायेगा।
जिलेवार ई-केवायसी अभियान के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार
एजेंसियों के जिला स्तरीय समन्वयकों के साथ सतत संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर जिलेवार ई-केवायसी अभियान के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही की जायेगी। जिले में कलेक्टर कार्यालय द्वारा ई-केवायसी अभियान कैंप के लिए स्थानों का चयन सीएससी एवं एमपी आनलाईन जिला प्रबंधकों के समन्वय से किया जायेगा। जिला, तहसील, ब्लाक, पंचायत, ग्राम और वार्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को एजेंसियों के केंद्र पर अथवा कैम्प स्थल पहुंच कर ई-केवायसी करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिन समग्र धारकों के ई-केवायसी पूर्व में किये जा चुके है, एजेंसियों के माध्यम से उनके दोबारा ई-केवायसी प्रक्रिया नहीं की जाएगी।