MP News: आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश, कार्यकर्ता-सहायिका रहेंगी सक्रिय
MP News: महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह अवधि आंगनबाड़ी केंद्रों के रख-रखाव, दस्तावेज संधारण, वार्षिक सर्वेक्षण तथा पोषण संबंधित गतिविधियों के लिए निर्धारित की गई है।
Publish Date: Fri, 30 May 2025 10:11:45 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 May 2025 10:23:31 PM (IST)
आंगनवाड़ी केंद्र।HighLights
- कुपोषित बच्चों के घरों में पोषण वाटिका हेतु क्यारियां तैयार की जाएंगी।
- यहां बीज व पौधों की व्यवस्था के लिए पंचायत से समन्वय किया जाएगा।
- आवश्यकता वाले केंद्रों पर विशेष ध्यान देते हुए निरंतर निगरानी करेंगे।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी एक से 15 जून तक 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केंद्रों में नियमित रूप से आने वाले तीन से छह आयु वर्ग के बच्चों एवं अन्य हितग्राहियों के लिए होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की उपस्थिति इस अवधि में अनिवार्य रहेगी। महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह अवधि आंगनबाड़ी केंद्रों के रख-रखाव, दस्तावेज संधारण, वार्षिक सर्वेक्षण तथा पोषण संबंधित गतिविधियों के लिए निर्धारित की गई है। इस दौरान केंद्रों में बच्चों के लिए नाश्ता एवं गर्म पका भोजन के स्थान पर रेडी टू ईट भोज्य पदार्थ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वितरित किया जाएगा।
![naidunia_image]()
पोषण वाटिका की तैयारी
- बाउंड्रीवाल युक्त केंद्रों और कुपोषित बच्चों के घरों में पोषण वाटिका हेतु क्यारियां तैयार की जाएंगी।
- बीज व पौधों की व्यवस्था के लिए पंचायत से समन्वय किया जाएगा।
- बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकगण इस अवधि में दूरस्थ व सहयोग की आवश्यकता वाले केंद्रों पर विशेष ध्यान देते हुए निरंतर निगरानी करेंगे।
- 16 जून को पुनः केंद्रों में बच्चों एवं महिलाओं के स्वागत के साथ नियमित गतिविधियां प्रारंभ होंगी।