नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली। ग्वालियर में पुलिस और फरार बदमाशों के बीच मुठभेड़, उज्जैन में महाकाल मंदिर के सामने बन रहे बहुमंजिला होटल को ढहाना, तीन साल की बच्ची के संथारा की सहमति पर इंदौर कोर्ट का सवाल, तबादले का आदेश नहीं मानने वाले एसआई समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें।
ग्वालियर के कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और कुख्यात लुटेरे कौशल गुर्जर के बीच मुठभेड़ हुई। समर्पण की चेतावनी के बावजूद गुर्जर ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में उसके घुटने में गोली लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
महाकाल मंदिर के सामने गेट नंबर चार के पास बिना अनुमति बन रहे अशोक जोशी के बहुमंजिला होटल को नगर निगम ने मंगलवार को जेसीबी से ढहा दिया। दो बार नोटिस दिए जाने के बावजूद निर्माण जारी था। करीब दो घंटे चली कार्रवाई में पूरा अवैध ढांचा ध्वस्त कर दिया गया।
मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित साढ़े तीन साल की बच्ची वियाना के संथारा मामले में केंद्र, राज्य सरकार और अन्य पक्षों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पूछा कि समझने की स्थिति में नहीं होने पर बच्ची ने संथारा की सहमति कैसे दी।
नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नर्मदा, शेढ़, ऊमर और शक्कर नदियों में आई बाढ़ से कई पुल जलमग्न हो गए, जिससे 50 से अधिक गांवों का संपर्क बाधित हो गया। शहर की कॉलोनियों में जलभराव है और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है
राजधानी के थानों में वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश हाल ही में डीजीपी के निर्देश पर जारी हुए। लेकिन कई थानों से जानकारी मिली है कि कुछ कर्मचारी नई जगह पर तैनाती से बचने की कोशिश कर रहे हैं और तबादला रद्द कराने के प्रयास कर रहे हैं।