एमपी डेस्क, नई दिल्ली। Ladli Behna Yojana की अगली किस्त, NEET UG काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन, MP Weather Update, Mahakal Mandir में 18 अगस्त तक Sawan की दर्शन व्यवस्था लागू समेत दिनभर सुर्खियों में प्रदेश की बड़ी खबरें...
Ladli Behna Yojana के तहत प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाली बहनों के खातों में गुरुवार को 1,859 करोड़ रुपये सरकार अंतरित करेगी। इस बार नियमित किस्त 1,250 रुपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये भी दिए जाएंगे। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव शामिल होंगे।
ऑल इंडिया लेवल पर नीट यूजी काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स की फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। राज्य शासन के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संशोधित शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सात अगस्त से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। यह प्रक्रिया dme.mponline.gov.in पोर्टल के माध्यम से होगी।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। हालांकि इस मौसम प्रणाली से इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों को विशेष लाभ नहीं मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, करनाल, मुरादाबाद, खेरी, जलपाईगुड़ी से होकर हिमालय की तलहटी के पास अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है।
पंचांग की गणना के अनुसार भले ही नौ अगस्त श्रावणी पूर्णिमा के दिन श्रावण मास संपन्न हो जाएगा, लेकिन ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 18 अगस्त तक श्रावण मास की दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी। यह देश का एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है, जहां डेढ़ माह तक श्रावण का उल्लास छाया रहता है। सिंधिया स्टेट के समय से इस मंदिर में महाराष्ट्रीयन पूजा पद्धति का प्रभाव है, तब से यह परंपरा आज भी कायम है।