MP Railway News : अब जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्री उठा सकेंगे विस्टाडोम कोच का लुफ्त
MP Railway News: कोच बुधवार से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगा दिया जाएगा।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 05 Jul 2022 03:18:05 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Jul 2022 03:18:05 PM (IST)
MP Railway News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। वंदे भारत एक्सप्रेस में लगने वाली विस्टाडोम श्रेणी का एक कोच मंगलवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच गया है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है और रेलवे ने इसे पर्यटन की दृष्टि से तैयार किया है। जिस की दीवारें पारदर्शी है। इसमें बैठने वाले पर्यटक व यात्री बैठे-बैठे आसपास के नजारे का लुफ्त उठा सकेंगे। इसकी छतों का आधा हिस्सा भी कांच का है। इसमें लगी चेयरकार बर्थ मूवेबल है जिन्हें यात्री अपनी सुविधाओं के अनुरूप जब चाहे तब एक से दूसरी ओर घुमा सकते है। इस कोच की और भी कई खासियत है, जो एलएचबी और आईसीएफ श्रेणी के कोचों में नहीं होती है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस कोच को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगाया जाएगा। यह कोच फिलहाल ट्रायल के रूप में लगाया जाएगा, जिसे बाद में नियमित करने की योजना है। संभावना है कि कोच बुधवार से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगा दिया जाएगा।