MP Railway News : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल से हजरत निजामुद्दीन और अमृतसर-नांदेड़ के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चली है। एक ट्रेन सप्ताह में पांच दिन और एक सप्ताह में एक दिन चलेगी। इनके चलने से रूटीन की ट्रेनों में बढ़ने वाला दबाव कम होगा।
निजामुद्दीन-रायगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन 04080 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 3.5 बजे चलकर, रात एक बजे भोपाल और अगले दिन शाम छह बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 04079 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को रायगढ़ से तड़के 3.25 बजे चलकर, शाम 7.30 बजे भोपाल अगले दिन सुबह पांच बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आमला, मुलताई, पांढुर्ना, नागपुर, भंडारा रोड, तुमसर रोड, गोंदिया जंक्शन, डोंगरगढ़, रजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, टिल्डा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चंपा व खरसिया स्टेशनों पर रुकेगी।
अमृतसर-नांदेड़ के लिए स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन 04692 अमृतसर-नांदेड़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार से शुरू हो चुकी है जो प्रत्येक सोमवार को अमृतसर स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे चलकर, अगले दिन सुबह 8.35 बजे भोपाल और रात 9.40 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
- ट्रेन 04691 नांदेड़-अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सात जुलाई से प्रत्येक बुधवार को नांदेड़ स्टेशन से सुबह 11.05 बजे चलकर, रात 12.20 बजे भोपाल और अगले दिन शाम को 6.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन ब्यास जंक्शन, जालंधर सिटी, फगवाड़ा जंक्शन, लुधियाना, धुरी जंक्शन, संगरूर, जाखल जंक्शन, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मलकापुर, अकोला जंक्शन, वाशिम, हिंगोली डेकन एवं पूर्णा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।