नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय पैरा फेंसिंग (तलवारबाजी) चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। प्रदेश के केवल छह पैरा खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 21 पदक जीतकर सबको चौंका दिया। इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की टीम ने टीम इवेंट में पहला स्थान हासिल किया, जो प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। भोपाल पहुंचने पर इन होनहार पैरा फेंसिंग खिलाड़ियों से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने मुलाकात की और उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
सीनियर फेंसिंग कोच भूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के इन छह खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गुना जिले के दीपक शर्मा ने कैटेगरी बी के ईपी इवेंट में गोल्ड मेडल और सेवर इवेंट में ब्रान्ज मेडल जीता। पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश के लिए इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं। दीपक इससे पहले 2021 और 2022 में भी मेडल जीत चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
हरदा जिले के सिराली गांव के पैरा खिलाड़ी कपिल कुशवाह ने कैटेगरी बी के ईपी इंडिविजुअल इवेंट में ब्रान्ज मेडल और सेवर टीम इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। भिण्ड जिले के भदाकुर गांव के पैरा खिलाड़ी गोविंद सिंह भदौरिया ने पैरा फेंसिंग कैटेगरी ए टीम इवेंट ईपी और सेवर में गोल्ड मेडल और फाइल टीम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ग्वालियर जिले के पैरा खिलाड़ी संजीव कोटिया ने पैरा फेंसिंग कैटेगरी ए के ईपी टीम इवेंट और सेवर टीम में गोल्ड मेडल और फाइल टीम में सिल्वर मेडल जीता।
इसके अलावा इंडिविजुअल फाइल कैटेगरी में ब्रान्ज और सेवर इवेंट में ब्रान्ज मेडल भी प्राप्त किया। खंडवा जिले की विशाखा पाराशर ने कैटेगरी बी के फाइल इवेंट में गोल्ड मेडल और सेवर एवं ईपी इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किए। भोपाल के अंश पटेल ने कैटेगरी ए के इंडिविजुअल फाइल इवेंट में ब्रान्ज मेडल और ईपी टीम में गोल्ड, फाइल टीम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। टीम मैनेजर दीपक शर्मा रहे।