MP Sports News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप मेजबान मध्यप्रदेश राज्य हाकी अकादमी ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में तमिलनाडु हाकी अकादमी पर 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर, राउंडग्लास पंजाब हॉकी अकादमी और एसजीपीसी हॉकी अकादमी ने भी मुकाबले जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।
हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर ग्राम गोरा में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने अपने दूसरे लीग मुकाबले में तमिलनाडु हाकी अकादमी को को आसानी से 7-0 से पराजित किया। थोकचोम थोंगलेन ने 13वें मिनट में मैदानी गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में अरहम जमीर अंसारी ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मप्र अकादमी की बढ़त 2-0 कर दी। अगले ही मिनट में राजा भैया कोरी ने मैदानी गोल करते हुए टीम को 3-0 से आगे कर दिया। थोंगलेन ने 21वें मिनट में फिर एक बार मैदानी गोल करते हुए टीम को 4-0 से बढ़त दिला दी। मैच के तीसरे क्वार्टर में समी रिजवान ने 32वें मिनट में, सौरभ दांडे ने 40वें और 42वें मिनट में शानदार मैदानी गोल से मप्र को 7-0 से निर्णायक बढ़त दिलाई।
इन्होंने भी जीते मुकाबले
इसके अलावा खेले गए अन्य मुकाबलों में साई अकादमी ने मार्कंडेय हॉकी अकादमी पर 2-0 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साई अकादमी की ओर से दोनों गोल अलमाज खान ने दूसरे और चौथे क्वार्टर में किए। एसजीपीसी हॉकी अकादमी ने मालवा हाकी अकादमी हनुमानगढ़ को आसानी से 7-0 से मात दी। वैदीपट्टी राजा हॉकी अकादमी ने जय भारत हॉकी अकादमी पर 2-1 के से रोमांचक जीत दर्ज अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की।