नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार 89 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा की अधिसूचना, समय-सारणी और नियम पुस्तिका जारी कर दी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारियों को पात्र नहीं माना गया है।
अधिसूचना के मुताबिक, स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षकों के 10 हजार 150 पद और जन जातीय कार्य विभाग में दो हजार 939 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी 18 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन 18 जुलाई से छह अगस्त किया जा सकेगा। परीक्षा आरंभ करने की संभावित तिथि 31 अगस्त बताई गई है। इस चयन परीक्षा के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ईएसबी द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2020 और 2024 में निर्धारित प्रतिशत के साथ अर्हता हासिल किया है।
इसमें पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा यानी डीएलएड और प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक यानी बीएलएड को ही रखा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गुरुवार को ही भार्तियों को लेकर समीक्षा की थी। इसमें सभी विभागों के रिक्त पदों पर तेजी के साथ भर्ती करने के निर्देश दिए गए थे।
यह चयन परीक्षा दो पाली में 31 अगस्त से आयोजित होने की संभावना है। पहली पाली सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर करीब एक घंटा पहले पहुंचना होगा।