डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रीवा संभाग के तीन जिलों के लिए सिरदर्द बनी गोंड गैंग पर पुलिस ने दबिश डाली है। इस गैंग से चोरी के जेवरात खरीदने वाले सराफा कारोबारी को नईगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चाकघाट में दबिश देकर चाकघाट पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा है। पुलिस अब खरीदे गए चोरी के जेवरात बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
डिंडौरी जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मामला अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत जलेगांव गांव है जहां के रहने वाली 55 वर्षीय एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मामला दर्ज किया। पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवाया गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। मामला यह है कि हॉलिडे स्पेशल ट्रेन जिस ट्रैक पर जा रही थी वह क्रैक था। जैसे ही कीमैन को पटरी पर क्रैक दिखआ, उसने गुजर रही ट्रेन को रुकवा दिया। जानकारी के मुताबिक भोपाल रेल डिविजन के बरुड छनेरा में रेलवे पटरी पर कीमैन को क्रैक दिखा था। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग की बेहतर कनेक्टिविटी की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे सुधारा जा रहा है। वहीं, इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेजा गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
रीवा में मां की थोड़ी सी लापरवाही से 9 माह की मासूम बच्ची के लिए मौत का कारण बन गई। खाना बनाते वक्त यहां खौलती दाल गिरने से बुरी तरह झुलसी बच्ची को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना बीती रात शहर के बिछिया थाना क्षेत्र सिलपरा की है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
एमपी कांग्रेस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह को पार्टी ने गुना कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाया है। जयवर्धन सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी जाने के बाद से कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।(यहां पढ़ें पूरी खबर...)