MP Tourism News: मप्र के पर्यटन स्थलों की झलक दिखाएगी गरबा एक्सप्रेस
गुजरात के गांधीधाम और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली गरबा एक्सप्रेस पर मप्र के पर्यटन स्थलों, आयोजनों, मेलों की ब्रांडिंग करवाई गई है। प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने गांधीधाम स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 25 Sep 2022 07:47:27 AM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Sep 2022 07:47:27 AM (IST)

भोपाल। प्रदेश के सुरम्य पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने और देश के लोगों को मप्र पर्यटन के प्रति आकर्षित करने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने एक और नवाचार किया है। एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा द्वारा पश्चिम रेलवे के सहयोग से गुजरात के गांधीधाम और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली गरबा एक्सप्रेस पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों, आयोजनों, मेलों की ब्रांडिंग करवाई गई है। शनिवार शाम को प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर गांधीधाम से नए कलेवर में सजी गरबा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए इसका अनावरण किया। इस अवसर पर गांधीधाम स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश पूरे देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजता है। अब मध्यप्रदेश के सांकृतिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक और मन भावन पर्यटन स्थलों की झलक गरबा एक्सप्रेस पर पूरे देश को दिखाई देगी। अगर आप सभी ने हिंदुस्तान का दिल मध्यप्रदेश नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा। मध्यप्रदेश में 33 करोड़ वर्ष पुरानी विश्व की प्राचीनतम नदी मां नर्मदा, दो ज्योतिर्लिंग, त्रेता युग का मंदिर राजेश्वर, सतयुग की नगरी जानापाव सहित प्राचीन बौद्ध स्मारक भी मौजूद है। इन सभी स्थलों सहित प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को दर्शाती गरबा एक्सप्रेस देशभर के पर्यटकों को मध्यप्रदेश आमंत्रित करेगी।
कार्यक्रम में शामिल अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि गरबा एक्सप्रेस पर मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों और नैसर्गिक सौंदर्य को विनाइल रैपिंग के माध्यम से दर्शित किया गया है। यह प्रदेश के पर्यटन स्थलों को भारत की जनता तक पहुंचाने की पहल है। मध्यप्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है। जैसे दिल में शरीर का सारा रक्त पहुंचता है वैसे ही मध्यप्रदेश में सभी राज्यों की संस्कृति और धरोहरों का अद्भुत संगम है। इसलिए पर्यटकों को कम से कम एक बार मध्यप्रदेश जरूर आना चाहिए। उन्होंने गुजरात एवं देश के सभी पर्यटकों को मध्यप्रदेश आने के लिए आमंत्रित भी किया।
मंत्री उषा ठाकुर ने गांधीधाम विधायिका मालती बेन महेश्वरी और पश्चिम रेलवे के एआरएम आदिश पठानिया के साथ हरी झंडी दिखाकर गरबा एक्सप्रेस को रवाना किया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पश्चिम रेलवे के सहयोग से गुजरात के गांधीधाम और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली गरबा एक्सप्रेस पर प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों, आयोजनों, मेलों की ब्रांडिंग करवाई गई है।
साप्ताहिक ट्रेन गरबा एक्सप्रेस गांधीधाम से शाम 6:10 पर निकलेगी औऱ गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से गुजरते हुए हावड़ा स्टेशन पर तीसरे दिन दोपहर 12.55 पर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन मध्यप्रदेश सहित 6 राज्यों से गुजरेगी। इन राज्यों में मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों सहित जल महोत्सव, मांडू उत्सव, स्काय डाइविंग, हॉट एयर बलून जैसी गतिविधियों का भी प्रचार होगा’।