
- यूके, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की आइसीआरटी टीम करेगी प्रदेश का दौरा
MP Tourism News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। आइसीआरटी (इंटरनेशनल सेंटर फार रिस्पान्सिबल टूरिज्म) द्वारा वर्ष 2004 में शुरू किया गया डब्ल्यूटीएम (वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट) रिस्पान्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड, जो हर साल लंदन में आयोजित किया जाता है, इस साल भारत में होगा। खास बात यह है कि भारत में इसके आयोजन के लिए मध्यप्रदेश को और मध्यप्रदेश में इसके आयोजन के लिए भोपाल को चुना गया है। इसके साथ ही राजधानी में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एडीटीओआइ-एमपी चैप्टर (एसोसिएशन आफ डोमेस्टिक टूर आपरेटर्स आफ इंडिया) के सहयोग से ‘इंटरनेशनल सेंटर फार रिस्पान्सिबल टूरिज्म’, यूके (आइसीआरटी) के लिए रिस्पान्सिबल टूरिज्म पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बुधवार को मिंटो हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ये कार्यक्रम 30 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेंगे। इसमें अवार्ड सेरेमनी 7 सितंबर को आयोजित होगी।
प्रदेश के विरासत व गांव का अवलोकन करेगी टीम
कार्यक्रमों में यूके, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों वाली एक आइसीआरटी टीम मध्यप्रदेश के विभिन्न गंतव्यों का दौरा करेगी। टीम का नेतृत्व आइसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पान्सिबल टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंध निदेशक (एमडी) डा. हेरोल्ड गुडविन करेंगे। टीम प्रदेश के समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का अवलोकन करेगी। साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों में ग्रामस्टे, स्थानीय भ्रमण, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेगी। वे मंडला में प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन (सालिड वेस्ट मैनेजमेंट), प्रोजेक्ट रिस्पान्सिबल सोवेनियर एवं ओरछा में प्रोजेक्ट हमसफर की समीक्षा भी करेंगे। अपर प्रबंध संचालक विवेक क्षोत्रिय, डायरेक्टर (स्किल) मनोज कुमार सिंह सहित पर्यटन बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम -
- 30 और 31 अगस्त को टीम मितावली, पड़ावली, बटेश्वर और ग्वालियर का दौरा करेगी।
- एक और दो सितंबर को ओरछा और आसपास के गांवों (राधापुर और लाडपुराखास ) का भ्रमण करेंगे।
- तीन और चार सितंबर को टीम खजुराहो, मडला, धमना और बसाटा का दौरा करेगी।
- 6 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आइसीआरटी वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा।
- 7 सितंबर को डब्ल्यूटीएम रिस्पान्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड्स कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित किए जाएंगे।
- 8 व 9 सितंबर को टीम ढाबा, चेड़का, सबरवानी, मढ़ाई और पचमढ़ी सहित गांवों का दौरा करेगी।
- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के प्रांगण में पांच सितंबर से 10 सितंबर तक कला एवं शिल्प प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
अवार्ड की श्रेणिया
1. डिकार्बनाइजिंग ट्रेवल एंड टूरिज्म
2. सस्टेनिंग एम्पालाईज एण्ड कम्यूनिटी थ्रू पेण्डेमिक
3. डेस्टिनेशन बिल्डिंग बैक बेटर पोस्ट कोविड
4. इन्क्रीज डायवरसिटी इन टूरिज्म, हाउ इन्क्लूजिव इज अवर इन्डस्ट्रीज
5. रिड्यूसिंग प्लास्टिक वेस्ट इन द इनवायरमेंट
6. ग्रोइंग दि लोकल इकोनामिक बेनीफिट
7. एक्सेस फॉर दि डिफेन्टली एबल्ड एस ट्रेवलर्स, इम्पलाईज एंड हॉलीडे मेकर्स
8. इन्क्रीज टूरिज्म कान्ट्रीब्यूसन टू नेचुरल हेरीटेज एण्ड बायो डायवरसिटी
9. कन्जरविंग वॉटर एंड इम्प्रूविंग वॉटर सिक्योरिटी एण्ड सप्लाई फॉर नेबर्स
10. कान्ट्रीब्यूटिंग टू कल्चरल हेरीटेज