MP Vaccination Mahaabhiyan: मध्य प्रदेश टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण 25-26 अगस्त को
MP Vaccination Mahaabhiyan: सीएम ने कहा, टीकों के लाभ, दूसरी डोज की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 19 Aug 2021 10:59:01 AM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Aug 2021 11:00:57 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया स्टेट ब्यूरो), MP Vaccination Mahaabhiyan। मध्य प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान का दूसरा चरण 25 और 26 अगस्त को चलाया जाएगा। महा अभियान प्रदेश के सभी जिलों में संचालित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बड़े पैमाने पर जन-जागृति के उद्देश्य से मीडिया के सभी माध्यमों से टीकों के लाभ, दूसरी डोज की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री बुधवार को निवास पर टीकाकरण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, शासकीय, अशासकीय, स्वयंसेवी संगठनों आदि के सहयोग से टीकाकरण के पक्ष में वातावरण निर्मित किया जाएगा।
टीकाकरण के प्रति भी उदासीनता का भाव देखा जा रहा है। जागरूकता के स्तर पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों के सक्रिय सहयोग से प्रदेश के प्रत्येक गांव एवं वार्ड में महा अभियान की सफलता के लिए जोरदार प्रयास किए जाएंगे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि समस्त कलेक्टर 21 जून को पूर्व में आयोजित महा अभियान के अनुभवों एवं नवाचारों का उपयोग करते हुए कोविड-19 टीकाकरण के तहत प्राप्त सभी डोज का समुचित उपयोग सुनिश्चित करते हुए सभी तैयारियां समयसीमा में पूरी करेंगे। News Updating...