MP Wealther Update: कमजोर पड़ा सिस्टम, प्रदेश में छिटपुट बौछारें पड़ेंगी
MP Wealther Update: शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में बनेगा एक और कम दबाव का क्षेत्र।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 23 Sep 2021 07:50:38 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Sep 2021 07:50:38 PM (IST)

MP Wealther Update:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में तब्दील हो गया है। इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार को शहडोल, होशंगाबाद, रीवा संभागों के जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके प्रभाव से 26 सितंबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैतूल में 11, सागर में 11, पचमढ़ी में चार, शाजापुर में तीन, छिंदवाड़ा में दो, उमरिया में 0.6, धार में 0.2, होशंगाबाद में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्रीसे. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्रीसे. रिकार्ड हुआ। यह सामान्य से तीन डिग्रीसे. अधिक है।
अपेक्षित नमी नहीं मिलने से कमजोर पड़ा सिस्टम
मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा कम दबाव का क्षेत्र अपेक्षित नमी नहीं मिलने के कारण कमजोर पड़ गया है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई है। हालांकि मानसून ट्रफ के टीकमगढ़ से होकर गुजरने और पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के मौजूद रहने से शहडोल, रीवा, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अतिरिक्त वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण प्रदेश के शेष जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की भी संभावना बनी हुई है।