Weather Of MP: मध्य प्रदेश में आज जमकर बरसेंगे मेघा... ग्वालियर, छतरपुर और भिंड सहित 14 जिलों में भारी की चेतावनी
उत्तर-पश्चिमी यूपी में बने ऊपरी हवा के चक्रवात का असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है। सोमवार को सात जिलों में बारिश हुई, नौगांव में 59 मिमी वर्षा दर्ज हुई। अगले 24 घंटों में 14 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। धूप-छांव से तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 07:57:27 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 07:57:27 AM (IST)
आज मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश। (फाइल फोटो)HighLights
- चक्रवात से मध्य प्रदेश में नमी और बारिश की स्थिति।
- नौगांव में सर्वाधिक 59 मिलीमीटर वर्षा सोमवार को दर्ज।
- धूप-छांव से दिन-रात तापमान में उतार-चढ़ाव जारी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बने ऊपरी हवा के चक्रवात का असर इन दिनों मध्य प्रदेश में भी नजर आ रहा है। चक्रवात से आ रही नमी के कारण सोमवार को प्रदेश के सात जिलों में बारिश हुई, जिसमें छतरपुर के नौगांव में सबसे ज्यादा 59 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को भी यह प्रभाव जारी रहेगा। प्रदेश के करीब 14 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
सात जिलों में बारिश
- सोमवार को नौगांव में 59 मिमी, सिवनी और खजुराहो में 10-10 मिमी, पचमढ़ी में 7 मिमी, दमोह में 5 मिमी, सतना में 4 मिमी और दतिया में 2 मिमी वर्षा दर्ज हुई। बारिश के साथ धूप-छांव की स्थिति बनी रही, जिससे दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
पूर्वी मध्य प्रदेश के नौगांव और छिंदवाड़ा को छोड़कर ज्यादातर जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पश्चिमी मध्य प्रदेश में रतलाम का तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चारों महानगरों में मौसम का हाल
- राजधानी भोपाल में सोमवार को धूप-छांव के साथ आसमान पर बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री, न्यूनतम 24.02 डिग्री रहा।
- इंदौर में अधिकतम 30.2 और न्यूनतम 22.0 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम 31.7 और न्यूनतम 27.3 डिग्री, जबकि जबलपुर में अधिकतम 32.0 और न्यूनतम 24.0 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी और उमस से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम केंद्र ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ समेत अन्य जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।