MP Weather News: चार वेदर सिस्टम सक्रिय, सोमवार से झमाझम का दौर शुरू होने के आसार
आज भोपाल सहित अनेक जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें। सोमवार को पूर्वी मप्र के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 12 Sep 2021 11:22:31 AM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Sep 2021 11:22:31 AM (IST)

MP Weather News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अलग-अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इस सिस्टम के सोमवार को अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होकर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से सोमवार को पूर्वी मप्र के रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। मंगलवार से पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। रुक-रुककर बारिश का दौर एक सप्ताह तक बना रह सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दमोह में 75, धार में 35.3, दतिया में 25, श्योपुरकलां में 23, गुना में 13.1, शाजापुर में 13, खंडवा में सात, सागर में 4.1, भोपाल में 2.8, टीकमगढ़, मंडला में दो, उज्जैन, पचमढ़ी में एक, ग्वालियर में 0.3, जबलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
प्रदेश में बढेंगी बारिश की गतिविधियां
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। मानसून ट्रफ इस सिस्टम से बूंदी, श्योपुरकलां, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर होकर गुजर रहा है। एक अन्य ट्रफ पूर्वी अरब सागर से लेकर गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन चार वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से मप्र में अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। शुक्ला के मुताबिक सोमवार से राजधानी सहित पूरे मप्र में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। विशेषकर जबलपुर, शहडोल, रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।