MP Weather News: तीन वेदर सिस्टम सक्रिय, इंदौर, उज्जैन संभागों में झमाझम के आसार
MP Weather News: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र। राजधानी भोपाल में मंगलवार को दोपहर बाद बौछारें पड़ने की संभावना।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 11:06:45 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 11:06:45 AM (IST)

MP Weather News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनधि)। मध्य प्रदेश और उसके आसपास तीन वेदर सिस्टम बने रहने से मानसून सक्रिय बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल कोस्ट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मानसून ट्रफ भी सतना जिले से होकर गुजर रहा है। इन तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से गुजरात, राजस्थान से लगे संभागों के जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। शेष जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। विशेषकर मंगलवार को उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मलाजखंड में 79.7, खंडवा में 59, मंडला में 56.3, पचमढ़ी में 33, इंदौर में 10.2, जबलपुर में 8.4, उज्जैन में 7.8, रतलाम में पांच, उमरिया में 3.8, छिंदवाड़ा में 2.2, दमोह में दो, शाजापुर में दो, बैतूल में दो, खरगोन में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात मंगलवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम बंगाल कोस्ट पर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। मप्र से लगे पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। इसके अतिरिक्त मानसून ट्रफ सतना होकर गुजर रहा है। इन तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से बारिश का सिलसिला और तेज होने की संभावना है। इन सिस्टम के प्रभाव से आज उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर संभागों के जिलों में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा के भी आसार हैं। राजधानी सहित प्रदेश के शेष जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।