नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। अलग-अलग स्थानों पर बनी अन्य मौसम प्रणालियों के प्रभाव से रुक-रुककर भी वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। इसी क्रम में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक गुना में 52, श्योपुर में 31, खरगोन में 15, टीकमगढ़ में 13, पचमढ़ी में 11, शिवपुरी एवं मंडला में सात, रतलाम में छह, रायसेन एवं ग्वालियर में पांच, दतिया एवं नर्मदापुरम में चार, सागर में तीन, दमोह में दो, बैतूल, उज्जैन, छिंदवाड़ा एवं जबलपुर में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, ग्वालियर, बांदा, सीधी, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है।
सोमवार को बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल और उससे लगे आोडिशा पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। उत्तरी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। सोमवार को उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र के भी बनने की संभावना है। इन मौसम प्रणालियों के असर से ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- MP News: हरदा में करणी सेना का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 60 गिरफ्तार
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बनने जा रहे कम दबाव के क्षेत्र के असर से राजस्थान से लगे प्रदेश के जिलों में वर्षा का दौर बना रहने की संभावना है, लेकिन शेष क्षेत्रों में वर्षा की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
टीकमगढ़ में 24 घंटे में 215 मिमी. वर्षा
नौगांव में 169.4 मिलीमीटर वर्षा
खजुराहो में 160.4 मिलीमीटर वर्षा
ग्वालियर में 55.3 मिलीमीटर वर्षा
सागर में 52.8 मिलीमीटर वर्षा
दतिया में 46 मिलीमीटर वर्षा
सिवनी में 44.6 मिलीमीटर वर्षा
नरसिंहपुर में 43 मिलीमीटर वर्षा
जबलपुर में 42 मिलीमीटर वर्षा
गुना में 36.8 मिलीमीटर वर्षा
भोपाल में 36.4 मिलीमीटर वर्षा
नर्मदापुरम में 30.1 मिलीमीटर वर्षा
रायसेन में 24.2 मिलीमीटर वर्षा
श्योपुर में 23.2 मिलीमीटर वर्षा
शिवपुरी में 21 मिलीमीटर वर्षा
दमोह में 20 मिलीमीटर वर्षा हुई