नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल (MP Weather News)। अलग-अलग स्थानों पर बनी पांच मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्र में अच्छी बारिश का सिलसिला बना हुआ है। शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 163, खजुराहो में 62, उमरिया में 46, रीवा में 44, सतना में 29, पचमढ़ी में 12, ग्वालियर में 11, सागर, दमोह एवं रतलाम में सात और श्योपुर में चार मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार-रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर व पांर्ढुना में भारी बारिश हो सकती है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक जून से लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 392.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (231.1 मिमी) की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है।
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, देवमाली, हमीरपुर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तरी ओडिशा से होकर जा रही है।
उत्तर-पूर्वी अरब सागर से उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने चक्रवात तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो दक्षिणी गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास सक्रिय है। अलग-अलग सक्रिय इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है।
उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रीवा में 90.5, ग्वालियर में 64.5, खजुराहो में 46.0, जबलपुर में 40.2, मंडला में 35.6, सीधी में 30.2, सतना में 27, दतिया में 20.4 मिमी. बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना चक्रवात उत्तरी मप्र की तरफ बढ़ रहा है। इस वजह से उत्तरी मप्र में भी अब भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है।