भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी सहित प्रदेश होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर व शहडोल संभागों के जिलों व उज्जैन, आगर, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, बडवानी जिले में गरज चमक के साथ बौछारे पडने की संभावना है। वहीं तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावाना जताते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इधर, उज्जैन, देवास, खरगौन, बुरहानपुर, बडवानी में अल्पकालिक ओलावृष्टि होने की संभावाना के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं आगामी दो दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण अभी भी बना हुआ है जबकि पश्चिमी हवाओं के बीच उत्तर में एक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) गुजर रही है। छत्तीसगढ और विदर्भ में भी एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के आसपास मध्य व ऊपर क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच भी एक ट्रफ लाइन बन रही है। वहीं पंजाब से लेकर उत्तरी मप्र में तक एक अन्य ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसका असर मप्र में भी पड रहा है। यहीं कारण है प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही सभी मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए तीन जून के आसपास मानसून के केरल पर दस्तक देने की संभावना है जो कि 20 जून के आसपास मप्र पहुंचने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई इतनी बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में व चंबल, उज्जैन, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश हुई है। इसमें भोपाल शहर में पांच सेमी, होशंगाबाद में चार, भीमपुर, भोपाल एयरपोर्ट, नवीबाग, खुरई में तीन सेमी, सागर, डबरा, मऊ, करेरा, विदिशा, ग्वारसपुर में दो सेमी, गैरतगंज, खनियाधाना, बैतूल, बुधनी, चिंचौली, गौहरगंज, ईशागढ, दतिया, रायसेन, शिवपुरी, कोलारस, छिंदवाडा, निवाडी में एक सेमी बारिश हुई है।
श्योपुरकलां में दर्ज किया गया सर्वाधिक अधिकतम तापमान
अधिकतम तापमान रीवा संभाग के जिलों में काफी बढे है। रीवा संभाग के जिलों मे सामान्य से विशेष रूप से कम, शहडोल व होशंगाबाद संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम, सागर, भोपाल व ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस श्योपुरकलां में दर्ज किया गया।