MPBSE 10th Board Result 2021 Declared: भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को शाम चार बजे घोषित होने वाला था, लेकिन सर्वर पर लोड बढ़ने के कारण सात मिनट की देरी से जारी हुआ। इस दौरान विद्यार्थी वेबसाइट पर इंतजार करते रहें। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंडल में सिंगल क्लिक के माध्यम से कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी किया। इस बार कोरोना काल ने इतिहास बना दिया। पहली बार सौ फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं।
परीक्षा में नौ लाख 14 हजार 79 विद्यार्थियों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इसमें से तीन लाख 56 हजार 582 प्रथम श्रेणी, यानि 39 फीसद पास हुए। वहीं तीन लाख 97 हजार 626 द्वितीय श्रेणी यानि 43.50 फीसद और एक लाख 59 हजार 871 तृतीय श्रेणी यानि 17.48 फीसद पास हुए। वहीं सभी विषयों में आठ हजार 865 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहें, जिनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया। किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया गया है।
इस वर्ष दसवीं परीक्षा की प्रावीण्य सूची जारी नहीं की गई है। मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण विशेष पद्धति से रिजल्ट तैयार किया गया है। इस बार किसी को भी फेल नहीं किया गया है और जो विद्यार्थी असंतुष्ट हैं उनके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें, कि दसवीं का परीक्षा परिणाम छमाही, प्री-बोर्ड और यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। इस अवसर पर मंडल सचिव उमेश कुमार सिंह, लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत, परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा सहित मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे