अंजली राय, भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है। इस बार सीबीएसई की तर्ज पर मप्र बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं में प्रोजेक्ट वर्क भी जुड़ रहा है। दसवीं में प्रोजेक्ट वर्क सभी विषयों में होगा, लेकिन अब इस बार से बारहवीं के कामर्स में भी 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा। जहां दसवीं में 15 अंक प्रोजेक्ट के लिए और 5 अंक नोटबुक तैयार करने के लिए दिया जाएगा।
वहीं, बारहवीं के विज्ञान में प्रैक्टिकल 25 के बदले 30 अंक का होगा। यह बदलाव साल 2019-20 से अमल किया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले साल दसवीं में रिजल्ट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेस्ट आउट ऑफ फाइव स्कीम की शुरुआत की थी। जिससे 10वीं के रिजल्ट में 16 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई थी। इस बार भी नए बदलाव किए जा रहे हैं।
इस बार बोर्ड ने विषयों में बदलाव से संबंधित एनसीईआरटी के ही ब्लू प्रिंट (परीक्षा योजना) को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। हालांकि प्रोजेक्ट वर्क के अंक प्रैक्टिकल की तरह स्कूल ही बोर्ड को भेजेगा। कामर्स के सभी विषय इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडी, बुक कीपिंग में 80 अंक का थ्योरी और 20 अंक का प्रोजेक्ट होगा। वहीं, इंफार्मेटिव प्रैक्टिसेस (आईपी) में 80 अंक का थ्योरी और 20 अंक का प्रोजेक्ट होगा। वहीं, अब साइंस की तरह कामर्स में भी एनसीईआरटी की किताबें चलेगी।
दसवीं में 15 का प्रोजेक्ट व 5 अंक नोटबुक पर : इस बार से दसवीं में विज्ञान को छोड़कर अन्य विषयों में 15 अंक का प्रोजेक्ट होगा। वहीं 5 अंक नोटबुक पर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को सभी विषयों का नोटबुक तैयार करेंगे।
इस तरह से होगा बदलाव
दसवीं
विज्ञान - 80 का थ्योरी व 20 अंक का प्रैक्टिकल
सामाजिक विज्ञान- 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक, 5 अंक
हिन्दी- 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक, 5 अंक
अंग्रेजी - 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक, 5 अंक
संस्कृत - 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक , 5 अंक
बारहवीं
बायोलॉजी- 70 का थ्योरी व 30 अंक का प्रैक्टिकल
फिजिक्स- 70 का थ्योरी व 30 अंक का प्रैक्टिकल
कैमिस्ट्री - 70 अंक का थ्योरी व 30 अंक का प्रैक्टिकल
मैथ्स - 100 अंक का थ्योरी
इकोनॉमिक्स- 80 का थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट
बिजनेस स्टडी- 80 का थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट
बुक कीपिंग- 80 का थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट
इंफार्मेटिव प्रैक्टिसेस- 70 अंक का थ्योरी व 30 अंक का प्रैक्टिकल
एकाउंटिंग- 80 अंक का थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट
बोर्ड परीक्षा से संबंधित जो भी दिशा-निर्देश होंगे। उसे जल्द ही जारी किया जाएगा। शीला दाहिमा, अतिरिक्त सचिव, माशिमं प्रोजक्ट वर्क जुड़ने से बच्चों का कांसेप्ट क्लियर होगा और रिजल्ट का प्रतिशत बढ़ेगा। - भागीरथ कुमरावत, पूर्व उपाध्यक्ष, माशिमं