mpbse.nic.in MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2023 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भोपाल स्थित एमपी बोर्ड के आफिस में रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in परिणाम देखे जा सकते हैं। यहां पढ़िए इससे जुड़ा हर लाइव अपडेट…
मंत्री इंदरसिंह परमार ने पास हुए छात्रों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि जो छात्र असफल हुए हैं वे चिंता न करें। सभी को एक मौका और मिलेगा। कम अंक की वजह से ऐसा हुआ है। मंत्री ने कहा कि रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देकर आगे बढ़ें।
12वीं की परीक्षा में जीव विज्ञान और ललित कला के टापर्स
एमपी बोर्ड 12वीं के कृषि समूह में यह रहे टापर्स
एमपी बोर्ड 12वीं में कामर्स टापर्स की लिस्ट देखिए यहां
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने रिजल्ट जारी कर बताया कि इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 55.28% नियमित परीक्षार्थी एवं 18.15% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी एवं 17.11% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एमपी बोर्ड 12वीं में 8 लाख विद्यार्थियों में 55.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 12 वीं में नारायण शर्मा ने टाप किया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार पहुंच चुके हैं, इस दौरान 3 महिला प्रमुख अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव और माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष वीरा राणा मौजूद हैं।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की लिंक शो होने लगी है। 12.30 बजे के बाद इस पर रिजल्ट जारी हो जाएंगे। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के इसे खोलने से साइट धीमी चल रही है।
2022 में एमपी बोर्ड के रिजल्ट में मध्य प्रदेश के बड़े शहरों का हाल कुछ ठीक नहीं था। टाप टेन की लिस्ट से इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर चारों शहर बाहर रहे थे। 10वीं में इंदौर का रिजल्ट 61.66 प्रतिशत, भोपाल का 59.69 प्रतिशत, ग्वालियर का 56.42 प्रतिशत और जबलपुर का 44.92 प्रतिशत रहा था। वहीं 12वीं के रिजल्ट में भोपाल 24वें नंबर पर था, ग्वालियर 33वें, जबलपुर 47वें और इंदौर 19वें स्थान पर रहा था।
जबलपुर संभाग में 288773 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे। जबलपुर में शासकीय एमएलबी स्कूल में मूल्यांकन हुआ था। यहां 10वीं के 27326 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं 12वीं में 22703 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
एमपी बोर्ड 12वीं के विद्यार्थी अब रिजल्ट के इंतजार में हैं। रिजल्ट में मिले अंकों के अनुसार ही उनका करियर तय होगा। ज्यादातर विद्यार्थी इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने के सपने संजोए हैं। इसके साथ सिविल सेवा, पुलिस, आर्मी सहित अन्य क्षेत्रों में भी करियर बनाने की तैयारी में हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में पिछले साल दमोह जिले ने 83.80 प्रतिशत के साथ बाजी मारी थी। वहीं आलीराजपुर जिला 82.44 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा था। वहीं 2022 के 12वीं के रिजल्ट में आलीराजपुर जिला 93.24 प्रतिशत के साथ टाप पर रहा और दमोह 89.18 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहा।
एमपी बोर्ड 12वीं की 2022 में हुई परीक्षा में 153 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में आए थे, जिनमें से 93 छात्राएं और 60 छात्र थे।
पिछले वर्ष 10वीं की मेरिट लिस्ट में 95 विद्यार्थी आए थे, जिनमें से 55 छात्राएं और 40 छात्र थे।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम एक घंटे बाद 12.30 बजे जारी होगा। मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार इसे जारी करेंगे।
भोपाल में जिले से बोर्ड परीक्षा में 56 हजार विद्याथी शामिल हुए थे। अब सबकों 12.30 बजे रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।
इंदौर जिले से एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 90 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष दो छात्राओं ने पहला स्थान पाया था। इनके साथ मेरिट लिस्ट में भी सबसे ज्यादा छात्राएं ही शामिल रही थीं।
एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पिछले साल 2022 में चारो संकायों में छात्राओं ने टाप किया था। मेरिट लिस्ट में भी छात्राएं ही आगे रहीं। अब इस बार यह देखना है कि क्या फिर से छात्राएं ही आगे रहेंगी या इस बाद छात्र बाजी मारेंगे।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अब 12.30 बजे का इंतजार है, जब www.mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर रिजल्ट जारी होगा।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आप एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। MPBSE10 Roll Number लिख 56263 पर सेंड करें। इसके बाद रिजल्ट एसएमएस पर आ जाएगा।
MPBSE MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट से जुड़े हर सवाल का जवाब जानिए यहां
MP Board 10th Result : एमपी बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें
MP Board 12th Result : एमपी बोर्ड बारहवीं का परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को मोबाइल पर भी देख सकते हैं, इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से MPBSE App डाउनलोड करें। इसके बाद रोल नंबर के साथ अन्य जानकारी डालकर सबमिट करें और रिजल्ट शो होने लगेगा।
भोपाल में एमपी बोर्ड (MP Board Result) आफिस में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार इसे जारी करेंगे।
2022 में एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे 495 अंकों के साथ प्रदेश में टापर रही थीं।
पिछले साल 2022 में 12वीं के रिजल्ट में आर्ट्स, कामर्स, बायोलाली और मैथ्स चारों संकायों में छात्राएं टाप पर रही थीं।
MPBSE MP Board Result: 18 लाख विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। आज रिजल्ट आने के साथ इसका इंतजार खत्म हो जाएगा।
MP Board Result 10th 12th 2023: एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस वर्ष 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थी। रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थी कालेज में कौन सा कोर्स करना है, इसकी तैयारी में जुटे हैं।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक चली थी। परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब विद्यार्थी 11वीं में कौन सा विषय चुनना है यह तय करेंगे।
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष 72.72 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इनमें 75.65 फीसद छात्राएं और 69.94 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष 59.54 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। जिनमें से 62.47 फीसद छात्राएं और 56.84 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। दोपहर 12.30 बजे स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार रिजल्ट जारी कर देंगे।
Common(10th + 12th): https://www.jagranjosh.com/results/mp-board-result-145456?utm_source=Naidunia&utm_medium=Story&utm_campaign=MP+Board
10th: https://www.jagranjosh.com/results/mp-board-10th-result-online-10th-145457?utm_source=Naidunia&utm_medium=Story&utm_campaign=MP+Board
12th: https://www.jagranjosh.com/results/mp-board-12th-result-online-12th-145458?utm_source=Naidunia&utm_medium=Story&utm_campaign=MP+Board
MPBSE MP Board Result: एमएमएस के जरिए परिणाम देखने के लिए MPBSE10 Roll Number लिखकर 56263 पर भेज दें। इसके बाद परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
मोबाइल पर एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई ऐप (MPBSE App) डाउनलोड करना होगा। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक डालें और इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in सहित www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net व www.examresults.net/mp पर देख सकते हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MPBSE 10th 12th Result) 25 मई दोपहर 12:30 बजे जारी होगा।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी करने वाला है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद से ही इसका इंतजार था।
शोधार्थी एवं नेशनल यूथ अवार्डी शुभम चौहान ने रिजल्ट से पहले कहा कि किसी परीक्षा में विफल होना इस बात का प्रमाण होता है कि आने वाले समय में और मेहनत के साथ कुछ अच्छा कार्य करें। कोई भी परीक्षा पूर्ण रूप से आपके व्यक्तित्व का आकलन नहीं कर सकती। इसलिए अंकों के कम या ज्यादा आने से आप सफल या विफल नहीं होते हैं।अटल जी कहते थे कि ''यह हार एक विराम है जीवन महासंग्राम है''।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के घोषित होने जा रहे परिणामों के संदर्भ में विशेष संदेश में कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने वाले हैं। सफलता और असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है, राज्य शासन ने एक योजना शुरू की थी, रूक जाना नहीं। यह योजना विद्यार्थियों को पुन: तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान करती है। असफल विद्यार्थी यह न माने कि साल व्यर्थ चला गया। उनका साल खराब नहीं होगा। वे जून में फिर परीक्षा दे सकेंगे।
मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के अनुसार जिदंगी में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। जो विद्यार्थी परीक्षा में विफल होंगे उन्हें निराश होने की बजाए आत्म मूल्यांकन करन होगा। आगे का सोचना होगा। कमजोरियों पर काम करना होगा। अपनी गलती से सीखने की जरूरत है। टाइम टेबल बनाकर तैयारी करनी होगी। जीवन में लक्ष्य बनाना होगा। जितने अंक चाहिए उसको अपने कमरे में लगा लें। कुल मिलाकर विद्यार्थियों को चिंता नहीं चिंतन करने की जरूरत है।
जानकारों का कहना है कि कम अंक आने पर उनकी तुलना दूसरे बच्चों के साथ न करें। तुलना करने से बच्चों के अंदर खुद से प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाती है।
ऐसे सवाल आए काल सेंटर पर - मैंने परीक्षा अच्छी दी थी गणित में कितने अंक आएंगे। बेस्ट आफ फाइव योजना के बारे में बता दीजिए। यदि प्रवीण्य सूची में नाम आता है तो इसमें क्या योजना है। स्कालरशिप कैसी मिलती है।
काल सेंटर पर कुछ विद्यार्थी बारहवीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए विषय चुनने के लिए काल कर रहे हैं।जबकि दसवीं के विद्यार्थी स्ट्रीम के लिए फोन लगा रहे हैं।
परीक्षा परिणाम जारी होने के एक दिन पहले करियर काउंसलरों से बातचीत कर विद्यार्थियों से जुड़े सवालों पर बातचीत की गई। उनका कहना है कि परीक्षा के परिणाम से विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है, जो भी परिणाम आएं उसे स्वीकार करें। हताश न हों। आत्मविश्लेषण करें और फिर से मेहतन करने जुट जाएं। इसके साथ ही खुद को कभी कम न आकें।
परीक्षा से संबंधित एक दिन में 25 हजार काल, काउंसलर कर रहे मार्गदर्शन
एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के एक दिन पूर्व माशिमं की हेल्पलाइन पर आए 25 सौ काल।
एमपी बोर्ड परीक्षा के गुरुवार को जारी होने वाले परिणामों के लिए विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
दोनों परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। यह परीक्षा 10वीं के नौ लाख 65 हजार 704 और 12वीं के आठ लाख 57 हजार 568 ने दी थी।
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
कल दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम होगा जारी।#Result #JansamparkMP pic.twitter.com/yJG38GmxCY
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) May 24, 2023
परिणाम से पहले सीएम शिवराज ने विद्यार्थियों को समझाइश दी।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का छात्रों के नाम संदेश। pic.twitter.com/REQNW94Pef
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 24, 2023
इस बार मेधावी विद्यार्थियों को परिणाम घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया गया है। दोनों परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। यह परीक्षा 10वीं के नौ लाख 65 हजार 704 और 12वीं के आठ लाख 57 हजार 568 ने दी थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले विद्यार्थियों के नाम वीडियो संदेश दिया है।
परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार वर्चुअल जारी करेंगे।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी करने वाला है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद से ही इसका इंतजार था।
विशेषज्ञों का कहना है कि 10वीं व 12वीं परिणाम के आधार पर किसी के करियर का आकलन नहीं किया जा सकता है। बल्कि जैसा भी रिजल्ट आए, उसे करियर की आगे की सीढ़ी मानते हुए स्वीकार करें। अभिभावकों को सलाह है कि इस समय दो दिन तक बच्चों के साथ रहें।
10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा। रिजल्ट की तारीख घोषित होते ही विद्यार्थियों में उत्सुकता बढ़ गई है। काउंसलर का कहना है कि अभिभावक बच्चों से बातचीत करें और उनकी समस्याएं समझें। उनके साथ रहें और रिजल्ट को लेकर बच्चों पर दबाव नहीं डालें। वहीं मनोचिकित्सक का मानना है कि बच्चों के व्यवहार पर विशेष ध्यान दें। परिणाम को लेकर तुलना न करें।
एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर भी एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
MP Board Result Website: विद्यार्थी www.mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, www.fastresult.in, www.examresults.net और www.examresults.net/mp पर अपने परिणाम देख सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षा के परिणाम 25 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी किए जाएंगे।