भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। 53.87 फीसदी परीक्षार्थी इसमें उत्तीर्ण हुए। शाजापुर के कालापीपल कस्बे के मुकेश चंदेल और जबलपुर के पाटन की दिव्या यादव ने 600 में से 589 अंक प्राप्त कर मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया। दसवीं की परीक्षा में करीब सवा 12 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।हर साल की तरह छात्राओं ने इसमें बाजी मारी।
शाजापुर जिले के 6 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है। मेरिट की सूची में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्याथियों ने बाजी मारी। परीक्षा परिणाम स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्य मंत्री दीपक जोशी की उपस्थिति में घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in, jagranjosh.com पर भी देखा जा सकता है।
मेरिट के पहले 10 स्थान पर 39 छात्र-छात्राएं ने कब्जा जमाया है। मेरिट में छोटी जगहों के छात्रों का दबदबा कायम रहा। इंदौर से तो एक भी छात्र मेरिट में जगह नहीं बना सका। स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्य मंत्री दीपक जोशी ने रिजल्ट जारी किया। सरकारी स्कूलों का परिणाम (57.32 फीसदी) निजी स्कूलों (49.99 फीसदी) के मुकाबले अच्छा रहा। परीक्षा में 2 लाख 11 हजार 549 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए।
जुलाई में पूरक परीक्षा
दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता रहेगी। पूरक परीक्षा की पात्रता वाले छात्रों की परीक्षाएं 5 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी।
तीन महीने में सुधरवाएं अंकसूची
अंकसूची में अगर किसी प्रकार की त्रुटि है तो रिजल्ट घोषित होने के तीन महीने के भीतर उसे ठीक कराने की नि:शुल्क व्यवस्था है। अगर छात्रों को प्राप्त नंबरों में किसी प्रकार का संदेह है तो वे अपने प्राप्तांकों के सत्यापन के लिए 200 स्र्पए प्रति विषय की दर से एमपी ऑनलाइन के पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन के भीतर आवेदन करना होगा।
अपना रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
प्रावीण्य सूची में पहले पांच क्रम पर रहे विद्यार्थी
प्रथम स्थान - मुकेश चंदेल, शाजापुर एवं दिव्या यादव-पाटन जबलपुर
द्वितीय स्थान- रामप्रकाश गुप्ता, शहडोल एवं जितेंद्र परमार, शाजापुर
तीसरा स्थान - अनुपम मिश्रा-पवई पन्ना
चौथा स्थान - धीरेंद्र कुमार सोनी-सुंदरा पन्ना, प्रत्युष मिश्रा-उमरिया, स्वाति शर्मा-हरसूद खंडवा
पांचवां स्थान - अजीत सिंह-रीवा, ईश्वर-गुलाना शाजापुर, अमन कारपेंटर - छापीहेड़ा राजगढ़, विवेक कुमार - देवरी रायसेन, सीमा बाई-मगरधा नरसिंहपुर
पिछले साल की तुलना में अच्छा आया परिणाम
पिछले साल दसवीं का परीक्षा परिणाम 49.79 प्रतिशत रहा था, लेकिन इस बार यह करीब 4फीसदी अच्छा रहा। 2015 में 10वीं परीक्षा में 8,30,742 नियमित परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 1,90,152 प्रथम, 1,51,154 द्वितीय और 41,970 तृतीय श्रेणी में पास हुए थे।