- मप्र नाट्य विद्यालय की फाइनल चयन सूची जारी
- भोपाल के तीन और नेपाल का विद्यार्थी शामिल
क्लास 16 से
भोपाल। नवदुनिया रिपोर्टर
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय में सत्र 2019-20 बैच के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए चयनित छात्रों की फाइनल सूची बुधवार को जारी हो गई। चार सप्ताह पूर्व हुई फाइनल सेलेक्शन वर्कशॉप में देशभर से 72 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिनमें से सीटों के आधार पर 26 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस बीच नवीन सत्र 16 जुलाई से शुरू हो रहा है। खास बात यह है कि इस बार प्रदेश के सर्वाधिक 17 बच्चों को चयन नाट्य कला सीखने के लिए हुआ है, जिनमें भोपाल के तीन छात्र शामिल हैं। इस बार बिहार का एक भी छात्र शामिल नहीं है, वहीं नेपाल के एक छात्र का चयन हुआ है।
मप्र नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने बताया कि अंतिम चयन कार्यशाला पूरी होने के तुरंत बाद सूची संस्कृति संचालनालय भेज दी गई थी। उच्च स्तर पर मिली स्वीकृति के बाद सूची जारी की गई है। नाट्य विद्यालय में बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए चटर्जी ने बताया कि चयन सूची में देश और प्रदेश के ऐसे छोटे शहरों और कस्बों के विद्यार्थी भी शामिल हैं, जहां से पहले कोई इस पेशे में नहीं आया है। उन्होंने बताया कि नेपाल के छात्रों द्वारा अप्लाई करने के साथ ही म्यांमार और बांग्लादेश से भी स्कूल के बारे में जानकारी मांगी गई है। इससे यह स्पष्ट होता है संस्थान की अंतरराष्ट्रीय छवि बन रही है।
सत्र समाप्ति समारोह नौ से
नाट्य विद्यालय के निदेशक चटर्जी ने बताया कि स्कूल के वर्ष 2018-19 बैच के स्टूडेंट का सत्र समाप्ति नाट्य समारोह 9, 10, 11 और 12 जुलाई को रवींद्र भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुरलीधर नागराज करेंगे। इसमें चारों दिन नाट्य विद्यालय में तैयार हुए नाटकों का मंचन किया जाएगा। नौ जुलाई को अरुण पाण्डेय के निर्देशन में बंदेली नाटक हंसा करे किलोल का प्रदर्शन होगा। 10 जुलाई को सूर्यमोहन द्वारा निर्देशित नाटक बरी द डेड, 11 को देवेंद्र राज अंकुर के निर्देशन में प्यार के रंग परसाई के संग और अंतिम दिन 12 जुलाई को बापी बोस के निर्देशन में नाटक वेनिस का सौदागर का मंचन होगा। सभी प्रस्तुतियां शाम 7 बजे से होंगी। चटर्जी ने बताया कि 11 और 12 जुलाई को फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
स्कूल में हुए कई नवाचार
नाट्य विद्यालय में अपने सात माह के कार्यकाल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए चटर्जी ने बताया कि हमने स्कूल में पहली बार पुरातन कला बूतो शैली और भांड शैली को पढ़ाया है। बच्चों को फिल्मी स्टंट भी कराए गए। आगामी दिनों की यूपी की नौटंकी के बारे में वहां जाकर बच्चे सीखेंगे। सत्र समाप्ति समारोह के तुरंत बाद पासआउट छात्रों को डिग्री उनके पते पर डाक के माध्यम से भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में स्टूडेंट्स को उज्जैन, ओंकारेश्वर और महेश्वर की सांस्कृतिक यात्रा पर ले जाने की तैयारी है।
------------
एमपीएसडी के चयनित देशभर के छात्रों की सूची
विद्यार्थी शहर राज्य
1.विनय बाघेला शाजापुर मध्यप्रदेश
2.शुभम भावसार धार ,,
3.घनश्याम सोनी होशंगाबाद ,,
4.राजेश कुमार कुर्मी सागर ,,
5.अशोक रैदास उमरिया ,,
6.दीक्षा सेंगर इंदौर ,,
7.रक्षा तंवर भोपाल ,,
8.केतकी अशड़ा ग्वालियर ,,
9.राहुल सिंह कुशवाहा भोपाल ,,
10.मयंक खन्ना सीहोर ,,
11.राघवेंद्र कौशिक उज्जैन ,,
12.अमन तिवारी गुना ,,
13.प्रियम जैन रायसेन ,,
14.गोविंद सिंह परमार ग्वालियर ,,
15.गौरव सिंह चौहान सीधी ,,
16.सत्यम क्षैत्री रीवा ,,
17.कमल पाराशर भोपाल ,,
18.रोहित कुमार जौनपुर ,,
19.शिवानी पीपलीवाल दिल्ली दिल्ली
20.सम्बित बेहरा सदानंदपुर ओडिशा
21.मृणाली पाण्डेय गोरखपुर उत्तरप्रदेश
22.कुमारी पूजा रांची झारखंड
23.अयुषी जीना दिल्ली दिल्ली
24.रमा शर्मा दादरी उत्तरप्रदेश
25.रूपेश तामाड़ काठमांडू नेपाल
26.मनीष गोरा झुंझनु राजस्थान